scriptपोस्टर, एवं पम्पलेट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश | Message of awareness given through posters and pamphlets | Patrika News
जयपुर

पोस्टर, एवं पम्पलेट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

सशक्त नारी-सुरक्षित नारी अभियान के तहत किया जागरूक

जयपुरFeb 08, 2021 / 09:43 pm

Lalit Tiwari

पोस्टर, एवं पम्पलेट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

पोस्टर, एवं पम्पलेट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए ”सशक्त नारी-सुरक्षित नारी अभियान के तहत बालिकाओं, महिलाओं, युवाओं एवं सीएलजी सदस्यों को महिला सुरक्षा के पोस्टर लगाकर एवं पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया।
पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों व कानूनों के प्रति सजग रहने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं में महिला सुरक्षा एवं सम्मान की भावना जागृत करने के लिये जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। जयपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो 100 या 1090 नम्बर डायर करें तथा व्हाटसएप्प हैल्पलाइन नम्बर 8764868200, 7300363636 पर भी सूचना दे सकते हैं।अभियान के 8वें दिन सोमवार को पूर्व जिले के थाना खोनागोरियान, बस्सी, मालपुरा गेट एवं पश्चिम जिले के थाना चौमू एवं उत्तर जिले के थाना नाहरगढ तथा दक्षिण जिले के थाना अशोक नगर, कोटखावदा, महेशनगर थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Home / Jaipur / पोस्टर, एवं पम्पलेट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो