scriptमंत्री कटारिया ने की जनसुनवाई, 60 ही फरियादी पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय | Minister Kataria public hearing in congress office | Patrika News
जयपुर

मंत्री कटारिया ने की जनसुनवाई, 60 ही फरियादी पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

सत्ता और संगठन में तालमेल बनाए रखने और कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई के तहत गुरूवार को कृषि लालचंद कटारिया ने जनसुनवाई की। सुबह 11 बजे से एक बजे 60 फरियादी अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

जयपुरOct 10, 2019 / 05:10 pm

firoz shaifi

lal chand katariya

lal chand katariya

जयपुर। सत्ता और संगठन में तालमेल बनाए रखने और कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई के तहत गुरूवार को कृषि लालचंद कटारिया ने जनसुनवाई की। सुबह 11 बजे से एक बजे 60 फरियादी अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
जनसुनवाई में अधिकांश मामले पानी, बिजली और कृषि से संबंधित ही आए। मंत्री ने फरियादियों की समस्याएं सुन समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को रसद आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा जनसुनवाई करेंगे।
इससे पहले सुबह 11 बजे जनसुनवाई करने पहुंचे मंत्री लालचंद कटारिया को फरियादियों का इंतजार करना पड़ा। केवल चुनिंदा फरियादी जनसुनवाई में पहुंचे। उसके बाद पीसीसी पदाधिकारियों ने फोन कार्यकर्ताओं को जनसुनवाई में आने को कहा। दअरसल इसकी एक वजह ये भी है कि पीसीसी की ओर से जनसुनवाई किए जाने की घोषणा नहीं होने के चलते कार्यकर्ताओं और आमजन को जनसुनवाई का पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और सह प्रभारी विवेक बंसल चर्चा कर जनसुनवाई का रोस्टर तैयार करेंगे, उसके बाद ही पीसीसी में नियमित सुनवाई होगी। इससे पहले 7 अक्टूबर को मंत्री बीडी कल्ला ने जनसुनवाई की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो