scriptअल्पसख्यंक विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे – मंत्री सालेह मोहम्मद | Minister Saleh Mohammed took meeting of officials on Minority Affairs | Patrika News
जयपुर

अल्पसख्यंक विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे – मंत्री सालेह मोहम्मद

अल्पसख्यंक मामलात एवं वक्फ विभाग ( minority affairs ministry rajasthan ) के मंत्री सालेह मोहम्मद ( minister saleh mohammad ) ने बुधवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन के सभाकक्ष में विभाग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मोहम्मद ने निर्देश दिए कि हज ( haj yatra ) के दौरान मक्का-मदिना में आने वाली कठिनाईयों को आगामी हज यात्रा के दौरान दूर करें एवं वक्फ विकास परिषद ( rajasthan waqf vikas parishad ) मे सदस्य के मनोनयन के लिए कार्यवाही भी की जाए।

जयपुरSep 18, 2019 / 09:44 pm

abdul bari

अल्पसख्यंक विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे - मंत्री सालेह मोहम्मद

अल्पसख्यंक विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे – मंत्री सालेह मोहम्मद

जयपुर
अल्पसख्यंक मामलात एवं वक्फ विभाग ( minority affairs ministry rajasthan ) के मंत्री सालेह मोहम्मद ( minister saleh mohammad ) ने बुधवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन के सभाकक्ष में विभाग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अल्पसख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं ( Scheme for welfare of minorities ) का लाभ अविलम्ब अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे व इसमें अधिकारियों द्वारा किसी भी तरीके की लापरवाही नही बरती जाए।

…जिलों से चार गुना तक प्रस्ताव मंगवाए जाएं

बैठक में मंत्री ने विभागीय योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, छात्रावास सुविधा, संस्थाओ को अल्पसख्यंक दर्जा प्रमाण-पत्र, विधानसभा प्रतिवेदन, अंकेक्षण, वक्फ, हज, ऋण सुविधा तथा वक्फ विकास परिषद आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के आरम्भ में सभी जिलों से चार गुना तक प्रस्ताव मंगवाए जाएं।

समय सीमा तय कर मानदेय दिया जाए


मोहम्मद ने छात्रावास सुविधा के लिए संचालन के आदेश माह मई-जून में जारी कर जुलाई में छात्रावास संचालन सुनिश्चित करने और छात्रावासों में पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि पैरा टीचर्स के मानदेय के लिए डयूटी सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए समय सीमा तय कर निर्धारित अवधि में मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही बकाया मानदेय यदि कोई है तो नियमानुसार भुगतान किया जाए। मंत्री ने मदरसों ( rajasthan madarsa bourd news ) के पंजीकरण निरस्त करने की स्थिति में उसमें काम करने वाले पैरा टीचर्स के लिए स्थिति स्पष्ट करते हुए मदरसा बोर्ड को आदेश जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समस्त मदरसो को मिड-डे-मिल योजना से जोड़ने के निर्देश ( rajasthan madarsa board )

मदरसा आधुनिकीकरण योजना के बारे में मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्थानीय जिला कार्यालय के माध्यम से सूची प्राप्त कर सामाग्री आदि के वितरण का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि योजना का सार्थक लाभ अल्पसंख्यकों तक पहुंच सके। उन्होने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही समस्त मदरसो को मिड-डे-मिल योजना( Mid Day Meal Scheme ) से जोडे जाने की बात भी कही।
वक्फ संपत्तियों की ली जानकारी ( rajasthan waqf board )

अल्पसख्यंक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से नई रोशनी, नया सवेरा आदि योजनाओं की जानकारी ली एवं वक्फ संपत्तियों के जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण करने तथा अतिक्रमण हटाने और वक्फ संपत्तियां जो कि नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में दर्ज हो गई है उनके नामान्तरण की दुरूस्ती की कार्यवाही करने को कहा।
हज के दौरान आने वाली मुश्किलों को दूर करने के निर्देश

मोहम्मद ने निर्देश दिए कि हज ( haj yatra ) के दौरान मक्का-मदिना में आने वाली कठिनाईयों को आगामी हज यात्रा के दौरान दूर करें एवं वक्फ विकास परिषद ( rajasthan waqf vikas parishad ) मे सदस्य के मनोनयन के लिए कार्यवाही भी की जाए। अल्पसख्ंयक विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगो को जागरूक कर उन्हें लाभ पहुचाया जा सके।
बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में निदेशक जमील अहमद कुरैशी, संयुक्त शासन सचिव मुलचन्द, अतिरिक्त निदेशक गुंजन सोनी, उपनिदेशक राधेश्याम डेलू, एम.ए.खान, मदरसा बोर्ड सचिव निशा मीना, वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकरम शाह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Jaipur / अल्पसख्यंक विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे – मंत्री सालेह मोहम्मद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो