script2 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी | Ministerial employees will perform Sadbuddhi Yagya on 2nd August | Patrika News
जयपुर

2 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक में लिया निर्णयआंदोलन को तेज करने की कवायद

जयपुरJul 28, 2021 / 08:05 pm

Rakhi Hajela

2 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी

2 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी


डेली न्यूज
जयपुर, 28 जुलाई
वेतन कटौती बंद करने, ग्रेड पे में बढ़ोतरी किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत मंत्रालयिक कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करने की कवायद कर रहे हैं। कर्मचारी आगामी दो अगस्त को अपनी मांगों को लेकर सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों पर सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पूर्व कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों में गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के प्रदेश प्रवक्ता शंभु सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में संघर्ष समिति ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रांतीय जागृति अभियान के तहत जिलों में गेट मीटिंग करने का निर्णय जिया। राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी सचिवालय पैटर्न, पदोन्नति के पद रिलीज करने, पंचायत राज के 2013 में भर्ती मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति के पद, 9,18,27 के स्थान पर 8,16,24,32 देने, निदेशालय का गठन करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर 10 जुलाई से संघर्ष समिति का आंदोलन प्रदेश भर में चल रहा है लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है,ऐसे में कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना था कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो कर्मचारी 2 अगस्त के बाद अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे। संघर्ष समिति के मांग पत्र में 2018 में नवनियुक्त मंत्रालय कर्मचारियों के गृह जिले में पदस्थापना के लिए आर डी लिंक खोलकर राहत दी जाने की मांग को शामिल करने पर सहमति हुई। बैठक में महेंद्र सिंह धायल, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभू सिंह राठौड़, अजय केवलिया, सूरज प्रकाश गिरिजा शंकर आचार्य, कमल नारायण, आचार्य जितेंद्र गहलोत, मनीष विधानी, कान सिंह मीणा, शेर सिंह चौधरी, सर्वेश्वर शर्मा सहित प्रांतीय सदस्यों ने विचार रखे ।

Home / Jaipur / 2 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो