scriptvideo: उदयपुर में सियासी दखल में युवाओं की भागीदारी को लेकर छात्रनेता ने कहीं ये बात #changemaker | video: changemaker campaign in youth udaipur #changemaker | Patrika News
उदयपुर

video: उदयपुर में सियासी दखल में युवाओं की भागीदारी को लेकर छात्रनेता ने कहीं ये बात #changemaker

युवाओं एवं छात्र नेताओं ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राजनीति परिदृश्य में बदलाव को लेकर विचार व्यक्त किए।

उदयपुरApr 18, 2018 / 11:53 am

madhulika singh

Zwn9
उदयपुर . राजनीति के शुद्धीकरण के लिए पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे चेंजमेकर : बदलाव के नायक महाअभियान में युवाओं एवं छात्र नेताओं ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राजनीति परिदृश्य में बदलाव को लेकर विचार व्यक्त किए। उन्होंने राजनीति में युवाओं को शामिल करने की मांग को प्रभावी ढंग से उठाया।

जिस तरह एक परिवार अपने बच्चे को आर्मी में भेजने के लिए तैयार होता है, उसी तरह माता-पिता को अपने बच्चे को राजनीति के जरिये देशसेवा के लिए भी तैयार करना चाहिए।
हिमांशु चौधरी
राजनीति के शुद्धीकरण के लिए उम्मीदवारों में अमरीका की तर्ज पर एक स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए ताकि लोग अच्छा उम्मीदवार चुन सकें।
हर्षवर्धन सिंह

परिवारवाद समाप्त होना चाहिए। जैसे किसी नेता
का पुत्र ही नेता क्यों बने। किसी अन्य को भी मौका देना चाहिए।
अविनाश यादव
जातिवाद से दूर और पुराने राजनेता के मार्गदर्शन में युवाओं को राजनीति में आगे आने की आवश्यकता है।
मयूरध्वज सिंह

युवाओं तथा शिक्षित वर्ग को राजनीति में आगे आने का मौका मिलना चाहिए, तभी राजनीति को स्वच्छ कर पाएंगे।
निर्भय सिंह देवड़ा
ऐसे लोगो को चुनें, जो सच में देशहित में काम करना चाहते हैं।
गौरव वर्मा,

राजनीति से जुड़े लोग दिखावे से दूर रहकर जनता की समस्या के समाधान में भूमिका अदा करें।
जयेश जोशी
धन और अन्य प्रलोभन में वोट को भटकाना नहीं चाहिए ताकि अच्छे नेता का मौका मिल सके और राजनीति का शुद्धीकरण किया जा सकेगा।
सिद्धार्थ सोनी

राजनीति छोड़ सेवानीति का भाव बढ़ाना चाहिए। सभी को खुद में बदलाव लाना शुरू करना होगा।
निखिलराज सिंह राठौड़
ये रही मुख्य बातें
1.विधायकों को अपनी शक्तियों के बारे में पता होना चाहिए।
2. छात्र राजनीति को सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं होना चाहिए।
3. प्रत्याशियों के बीच में सार्वजनिक मंच पर अमरीका की तर्ज
पर चर्चा हो।
4. जातिवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद को खत्म किया जाए।
5. अभिभावक अपने बच्चों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करें।
राजनीति में हर सामान्य व्यक्ति एवं महिलाओं की सशक्त भागीदारी हो, तभी स्वच्छ विकल्प उभर के सामने आए।
बुद्धाराम चौधरी

नेता का चयन धनबल नहीं, उसकी योग्यता देखकर करना चाहिए।
डिम्पल भावसार

जब देश में वंशवाद खत्म होगा तभी राजनीति को स्वच्छ कर पाएंगे।
अरविन्द कोटेड
भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बढ़ावा देने के बजाय योग्य व्यक्ति को चुन कर आगे भेजना चाहिए।
हीराराम चौधरी

आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बंद होनी चाहिए। इसके जरिये जन हित के मुद्दों से भटकाया जाता है।
पायल जैन
राजनेताओं को जनमानस की रुचि और अपेक्षा मालूम होनी चाहिए।
महेश रोत

शिक्षित महिलाओं को राजनीति में प्रोत्साहन देना चाहिए।
दिलीप जोशी

बाहु व धन बल का प्रभाव कम किया जाए। चुनाव आयोग से तय राशि में ही चुनाव सुनिश्चित कराना चाहिए।
हिमांशु जैन

Home / Udaipur / video: उदयपुर में सियासी दखल में युवाओं की भागीदारी को लेकर छात्रनेता ने कहीं ये बात #changemaker

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो