scriptमोहनलाल लाठर को डीजी, अपराध और बीएल सोनी को बनाया डीजी जेल | Mohanlal Lather became DG, Crime and BL Soni made DG Jail | Patrika News
जयपुर

मोहनलाल लाठर को डीजी, अपराध और बीएल सोनी को बनाया डीजी जेल

66 आईपीएस के तबादले

जयपुरJul 03, 2020 / 10:09 pm

Lalit Tiwari

sachivalya_1.jpg
राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 66 आईपीएस के तबादले किए है। आदेश के अनुसार मोहनलाल लाठर को महानिदेशक पुलिस, अपराध, भगवान लाल सोनी को डीजी जेल की जिम्मेदारी दी गई हैं। अनिल पालीवाल को एडीजी कार्मिक, आलोक कुमार वशिष्ठ को आईजी जेल और जोस मोहन को जोधपुर कमिश्नर बनाया गया है। जयपुर में अशोक गुप्ता की जगह अजय पाल लाम्बा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम और राहुल प्रकाश को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय लगाया गया हैं। प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पश्चिम) और मनोज कुमार को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण) की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पूर्व) डॉ राहुल जैन और पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजीव पचार को नहीं हटाया गया हैं। दस दिन पहले ज्वाइन करने वाली डीसीपी यातायात डॉ अमृता दुहान की जगह आदर्श सिंधू को डीसीपी यातायात जयपुर लगाया गया हैं। डॉ रामेश्वर सिंह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पुलिस आयुक्तालय जयपुर, राजेश मीणा को सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, प्रसन्न कुमार खमेसरा को डीआईजी पुलिस सुरक्षा, शरत कविराज को डीआईजी एसओजी और विकास कुमार कुमार को डीआईजी एसओजी जयपुर लगाया गया हैं। संजीव कुमार नर्जरी को आईजी भरतपुर और डॉ अमनदीप सिंह कपूर को एसपी भरतपुर लगाया गया हैं। वहीं योगेश दाधीच को एसपी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में लगाया गया हैं। राजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी, सौरभ श्रीवास्तव को एडीजी प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, हेमन्त प्रियदर्शी को पुनर्गठन एवं नियम राजस्थान पुलिस मुख्यालय, गोविंद गुप्ता को एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, अशोक कुमार राठौड़ को एडीजी उग्रवाद निरोध दस्ता और विशेष प्रचलन समूह (ए.टी.एस.एण्ड.एसओजी), डॉ प्रशाखा माथुर को एडीजी राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी सर्तकता राजस्थान, विशाल बंसल को आईजी सुरक्षा जयपुर, विजय कुमार सिंह को सीआईडी (सीबी) जयपुर, डॉ बी.एल मीणा को आई नियम जयपुर, प्रफुल्ल कुमार को आई जी बीकानेर रेंज, डॉ विष्णु कांत को डीआईजी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो, किशन सहाय मीणा को डीआईजी आर्म्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय, अशोक कुमार गुप्ता को डीआईजी आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण, राजस्थान जयपुर, सवाई सिंह गोदारा डीआईजी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो, अंशुमन भौमिया डीआईजी आंतकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) जयपुर, हैदर अली जैदी को डीआईडी इटेंलिजेंस राजस्थान जयपुर, हेमन्त कुमार शर्मा को डीआईजी एससीआरबी जयपुर, डॉ अमनदीप सिंह कपूर को एसपी भरतपुर, लवली कटियार को कमाण्डेन्ट 12 वी बटालियन, आरएसी नई दिल्ली, प्रीति चन्द्रा एसपी भीलवाड़ा, हरेन्द्र कुमार महावर को एसपी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, डॉ विकास पाठक को एसपी सीआईडी मानवाधिकार जयपुर, ओमप्रकाश द्रितीय को एसपी टोंक, समीर कुमार सिंह एसपी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो अजमेर, तेजराज सिंह खरोडिया एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, श्वेता धनखड़, एसपी नागौर, अजय सिंह एसपी जैसलमेर, कल्याण मल मीणा एसपी एन्टी हयूमन ट्रॉफिकिंग) सीआईडी सीबी जयपुर, दुष्ट दमन सिंह एसपी क्राइम ब्रांच ह्यूमैन राइट्स एण्ड वीकर सैक्शन्स) जयपुर, , हिम्मत अभिलाष टांक, एसपी सीआईडी सीबी जयपुर, देशमुख परिस अनिल एसपी चुरू, मनीष अग्रवाल एसपी दौसा, भंवर सिंह नाथावत एसपी जीआरपी अजमेर, प्रहलाद सिंह किशनियां एसपी बीकानेर, शरद चौधरी, एसपी कोटा ग्रामीण, राजन दुष्यन्त एसपी श्री गंगानगर, केशर सिंह शेखावत एसपी धौलपुर, राम मूर्ति जोशी एसपी भिवाड़ी अलवर, पूजा अवाना एसपी सिरोही, डॉ किरन कैंग सिद्धू एसपी झालावाड़, तेजस्वनी गौतम एसपी अलवर, चुन्नाराम जाट एसपी प्रतापगढ़, अनिल कुमार एसपी भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो कोटा, मृदुल कछावा एसपी करौली, कावेन्द्र सिंह सागर को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, डॉ अमृता दुहान को कमाण्डेन्ट, स्टेट डिजास्टर, रैस्पोन्स फोर्स राजस्थान जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर, श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक जालोर लगाया गया हैं।

Home / Jaipur / मोहनलाल लाठर को डीजी, अपराध और बीएल सोनी को बनाया डीजी जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो