scriptमानसून की रफ्तार धीमी, 31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट | Monsoon slow down, Yellow alert in the state till 31 July | Patrika News
जयपुर

मानसून की रफ्तार धीमी, 31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट

मानसून की रफ्तार धीमी31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट

जयपुरJul 28, 2020 / 08:52 pm

Rakhi Hajela

प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट और एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 जुलाई को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है, हालांकि अभी तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। अब एक बार फिर से मानसून सुस्त हो गया है। इससे बारिश की गतिविधियों पर विराम लग सकता है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को मौसम सामान्य रहा। दिन भर धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई और गर्मी का अहसास बढ़ गया। राजधानी का अधिकतम तापमान ३८.१ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगामी चार दिन एेसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने एक अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई तक यलो, जबकि एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
29 जुलाई : दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर,अलवर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं बांसवाड़ा, बारां, बूंदी,चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात हो सकती है।
30 जुलाई : अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, टोंक, झुंझनू, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश जबकि चूरू और नागौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है।
31 जुलाई : अजमेर,अलवर,बूंदी, दौसा, जयपुर, सीकर, टोंक, झुंझनू जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि चूरू जिले में एक दो स्थानों पर भारी बरसात संभव है।
१ अगस्त : झुंझनू और सीकर जिले में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 35.8 27.8
जयपुर 38.1 29.0
कोटा 36.2 25.2
डबोक 34.4 25.4
बाड़मेर 39.4 28.8
जैसलमेर 39.3 28.0
जोधपुर 37.4 29.0

बीकानेर 39.8 30.8
चूरू 40.0 27.7
श्रीगंगानगर 42.7 30.6

Home / Jaipur / मानसून की रफ्तार धीमी, 31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो