scriptसावन का चौथा सोमवार,झमाझम बारिश का इंतजार | monsoon update in rajasthan | Patrika News
जयपुर

सावन का चौथा सोमवार,झमाझम बारिश का इंतजार

पूर्वोत्तर राज्यों में ठहरे मेघप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सूखा बीत रहा सावन मास अगले 24 घंटे में छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान

जयपुरJul 27, 2020 / 11:40 am

anand yadav

जयपुर। सावन मास का आज चौथा सोमवार है और अब तक भी प्रदेशभर में मानसूनी बारिश का दौर सुस्त चल रहा है। प्रदेश के करीब 23 जिलों में अब भी सूखा है और झमाझम बारिश का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय है और मेघ जमकर बरस रहे हैं जबकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अब तक औसत से भी कम बारिश रेकॉर्ड हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में अब भी मानसून सक्रिय होने में करीब तीन चार दिन तक का समय लगने की आशंका है। हालांकि उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले एक दो दिन में मानसून रफ्तार पकड़ने व बारिश का दौर कई इलाकों में शुरू होने का पूर्वानुमान है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरी। दिन के तापमान में हुई आंशिक बढ़ोतरी से मौसम शुष्क रहा वहीं रात में ज्यादातर इलाकों में पारा स्थिर रहा लेकिन उमस से लोग बेहाल रहे। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान है। हालांकि अगले 48 घंटे में अलवर,भरतपुर,करौली और धौलपुर,सवाई माधोपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने व जयपुर,दौसा में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह मौसम शुष्क रहा। शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रही लेकिन सूर्योदय के बाद बादल छंटते ही उमस से लोग बेहाल रहे। शहर में सोमवार सुबह नौ बजे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को शहर में छितराए बादल छाए रहने व छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है।

बीती रात कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान

माउंटआबू— 17
चित्तौड़— 25
डबोक— 25.2
अजमेर— 25.8
भीलवाड़ा— 25.8
जैसलमेर— 26.7
अलवर— 27.4
चूरू— 27.5
पिलानी— 27.6
जयपुर— 27.8
बाड़मेर— 27.9
जोधपुर— 28
श्रीगंगानगर— 28.5
कोटा— 28.7
बीकानेर— 30
फलोदी— 31.4
— तापमान डिग्री सेल्सियस में


बीते 24 घंटे में प्रदेश में बारिश
पाली— 82
बीकानेर— 35
राजसमंद— 33
जालौर— 30
सवाई माधोपुर— 28
अजमेर— 27
भीलवाड़ा— 20
सीकर— 19
बांसवाड़ा— 18
टोंक— 15
सिरोही— 10
— बारिश मिमी में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो