scriptजयपुर में अधंड से 100 से ज्यादा पोल टूटे, लाइनें क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में बिजली रही गुल | More than 100 lightning pole broke out in typhoon in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में अधंड से 100 से ज्यादा पोल टूटे, लाइनें क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में बिजली रही गुल

प्रताप नगर में लोहे की चद्दरें 11 केवी की लाइन पर गिरी

जयपुरMay 17, 2019 / 09:59 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

जयपुर में अधंड से 100 से ज्यादा पोल टूटे, लाइनें क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में बिजली रही गुल

भवनेश गुप्ता / जयपुर। अंधड़ के कारण जयपुर शहर समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। शहर में जहां ड़ेढ दर्जन फीडर बंद होने और 11 केवी की लाइनें क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में विद्युत सप्लाई बाधित रही, वहीं बाहरी इलाकों में 100 से ज्यादा पोल टूटने से आधी रात बाद तक भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।
शहर में सांगानेर, प्रताप नगर, मानसरोवर, न्यू सांगानेर रोड, मोहनपुरा, रामपुरा, पृथ्वीराज नगर, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में कई घंटे सप्लाई बंद रही। प्रताप नगर इलाके में लोहे की चद्दर उड़कर 11 केवी लाइन पर गिर गई, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसे ठीक करने में काफी समय लग गया। इसी तरह मानसरोवर इलाके में पेड़ गिरने से लाइन टूट गई। यहां देर रात को सप्लाई शुरू हो सकी। इस बीच ट्रिपिंग होने की शिकायत आती रही।
उधर, कालवाड़ रोड, कालाडेरा, जालसू, कोटखावदा, सिरसी रोड, सीकर रोड, बगरू, शाहपुरा, शिवदासपुरा, कानोता सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ। यहां 11 व 33 केवी के सौ से ज्यादा पोल टूट गए और उखड़ गए, जिससे लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। ज्यादातर जगह तो देर रात तक भी विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। कुछ जगह तो लोगों को रातभर अंधेरे में गुजरना पड़ी। इन इलाकों में डिस्कॉम का विद्युत तंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस बीच जयपुर डिस्कॉम और प्रसारण निगम की पूरी तकनीकी टीम विद्युत सप्लाई को बहाल करने में जूझती रही।
jaipur
तेज अंधड़ के कारण कुछ इलाका प्रभावित रहा। शहर से सटे हुए बाहरी इलाकों में भी फीडर बंद हुए,जिसे टीम ने जल्द से जल्द ठीक किया। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां दिक्कत ज्यादा थी, वहां भी देर रात तक सप्लाई बहाल कर दी गई।
एस.के. राजूपत, अधीक्षण अभियंता (शहर), जयपुर डिस्कॉम
कालवाड़, कालाडेरा, कोटखावदा, बगरू, शाहपुरा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 33 व 11केवी की लाइने टूट गई। कई जगह पोल गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित रही, जिसे बहाल करने के लिए टीम रातभर काम करती रही है।
बी.एल. जाट, आधीक्षण अभियंता (ग्रामीण), जयपुर डिस्कॉम

Home / Jaipur / जयपुर में अधंड से 100 से ज्यादा पोल टूटे, लाइनें क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में बिजली रही गुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो