script100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत | More than 100 years old banyan tree fell, one died | Patrika News
जयपुर

100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत

दुकानदारों का आरोप गढ्ढा करके डाला जा रहा था पाईप

जयपुरAug 02, 2021 / 10:12 pm

Lalit Tiwari

100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत

100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत

बापू बाजार में 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक बन्ने सिंह राठौड़ (60) देवी नगर रावण गेट झोटवाड़ा का रहने वाले थे। बापू बाजार व्यापार मण्डल के महासचिव विक्की चेलानी ने बताया कि गोलछा सिनेमा के पास दुकान नम्बर 4 और 5 के पास 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ था। लगातार हो रही बारिश के चलते पेड़ गिर गया जिससे उसके नीचे खड़े बन्ने सिंह राठौड़ की मौत हो गई। चेलानी ने बताया कि सड़क पर पाईप डाले जा रहे थे, जिसके चलते दो तीन जगह गढ्ढा हो रहा था। तेज बारिश के चलते गढ्ढे
में पानी भर गया जिससे वह पेड़ की जड़ों में चल गया और पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के बाद नगर निगम की चार पांच क्रेन मंगवाई गई। लेकिन पेड़ इतना बड़ा था कि उसके जगह जगह से काटकर हटाना पड़ा। चेलानी ने बताया कि 20 साल से भी ज्यादा समय से वह उस पेड़ को देख रहे थे। इसके अलावा उनके पूर्वजों के समय भी वह बरगद का पेड़ था। जिस समय पेड़ गिरा उस समय उसके नीचे दो कारे भी खड़ी थी। पेड़ गिरने से दो कारे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

Home / Jaipur / 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो