scriptकोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 17 लाख से ज्यादा चालान | More than 17 lakh challans for non-compliance of Corona Guide Line | Patrika News
जयपुर

कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 17 लाख से ज्यादा चालान

लॉकडाउन के बाद भी मान नहीं रहे लोग

जयपुरMay 03, 2021 / 05:46 pm

Lalit Tiwari

कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 17 लाख से ज्यादा चालान

कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 17 लाख से ज्यादा चालान

राज्य सरकार की ओर से 3 से 17 मई तक के लिए घोषित महामारी रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाडे के दौरान अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थलों व सडकों पर घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस पंखवाडे के दौरान अनुमत गतिविधियों के समय को नियंत्रित किया गया है और शेष समय में पूरी कर्फ्यू की घोषणा की गई हैं। ऐसे में आमजन का कर्तव्य है कि वे घरों में ही रहे तथा इमरजेन्सी अथवा अनुमत गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने के साथ ही सामाजिक दूरी की पालना सहित सभी कोरोना सम्बन्धित निर्देशों की पालना करें।
अब तक 17 लाख से ज्यादा चालान
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 17 लाख 47 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका हैं। रविवार को कुल 33 हजार 191 चालान किए गए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू हैल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना एवं हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना आवश्यक हैं।
अब तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 31 हजार 839, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 19 हजार 309, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 12 लाख 63 हजार 682 व्यक्तियों के चालान किये गये है। रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2500, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 152, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 28559 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर अब तक 4 हजार 361 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 829 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को 12 एफआईआर दर्ज कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत अब तक 20 लाख 16 हजार 975 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 23 हजार 650 वाहनों को जब्त किया गया एवं 39 करोड़ 37 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका हैं। रविवार को 7132 मोटर वाहनों का चालान किया गया एवं 1600 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 11 लाख 65 हजार 600 रूपये की राशि का जुर्माना वसूल किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 234 मुकदमे दर्ज कर 309 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 273 को गिरफ्तार किया गया हैं।

Home / Jaipur / कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 17 लाख से ज्यादा चालान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो