scriptतीन दर्जन विभागों के 180 से ज्यादा कार्मिक बनेंगे मास्टर ट्रेनर | More than 180 employee will become master trainers | Patrika News
जयपुर

तीन दर्जन विभागों के 180 से ज्यादा कार्मिक बनेंगे मास्टर ट्रेनर

मास्टर्स ट्रेनर अपने-अपने विभागों में देंगे कोरोना से बचाव की जानकारी, मास्टर ट्रेनर्स को को जिला स्तरीय जागरूकता प्रदर्शनी में दिया जाएगा प्रशिक्षण, 13 जुलाई से दो पारियों में शुरू होगा ट्रेनिंग कैंप

जयपुरJul 11, 2020 / 11:50 am

firoz shaifi

district administration

district administration

जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उससे बचाव के लिए अब सरकारी कर्मचारी लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। इसके लिए अकेले जयपुर जिले में तीन दर्जन से ज्यादा विभागों के 180 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विभागों और कार्यालयों अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की ट्रेनिंग देंगे।
मास्टर ट्रेनर्स को ये ट्रेनिंग 13 जुलाई से शुरू हो रही जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी स्थल पर 13 जुलाई से दो पारियों में दी जाएगी। ट्रेनिंग कैंप 31 जुलाई तक चलेगा। जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र कोरोना से बचाव के लिए के लिए दिया जा रहा है।
कलक्टर नेहरा ने बताया कि मास्टर्स ट्रेनर्स ट्रेनिंग कैंप में नगर निगम, जेडीए, जिला परिषद, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, सीएमएचओ कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय, कॉलेज शिक्षा, पर्यटन, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि एवं उद्यान, पशुपालन, श्रम, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, एनएचएआई, सहकारिता, सिंचाई, खनन, नागरिक सुरक्षा, वाणिज्यिक कर विभाग, रोजगार विभाग, जयपुर डेयरी, मत्स्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भू संरक्षण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, उद्योग, शिक्षा, आईटीआई, रीको जैसे करीब तीन दर्जन विभागों के कर्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रत्येक विभाग से पांच-पांच कार्मिकों को इस ट्रेनिंग कैंप में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनिंग कैंप का पहला सत्र सुबह 10 से 11 बजे तक और दूसरा दूसरा सत्र दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा।

Home / Jaipur / तीन दर्जन विभागों के 180 से ज्यादा कार्मिक बनेंगे मास्टर ट्रेनर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो