scriptनशा करने के बाद चुराते थे मोटरसाईकिलें | Motorcycles were stolen after being drugged | Patrika News
जयपुर

नशा करने के बाद चुराते थे मोटरसाईकिलें

चार वाहन बरामद, कई मोबाइल भी किए बरामद

जयपुरJan 13, 2021 / 10:15 pm

Lalit Tiwari

नशा करने के बाद चुराते थे मोटरसाईकिलें

नशा करने के बाद चुराते थे मोटरसाईकिलें

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने वाहन चुराने और मोबाइल स्नेचिंग करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्मैक के नशे के आदि युवक जो मूलत भट्टा बस्ती के रहने वाले है। एक गैंग बनाकर नशा करने के बाद बाइक चोरी की हुई मोटरसाईकिलों से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें करके मोबाइलों को औने पौने दामों में बेच देते थे। इससे आए पैसों से वह नशा करते हैं। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए सईद इन्द्रा नगर ज्योति नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती निवासी जावेद खां (25) पुत्र सलमान अख्तर, सेक्टर नम्बर तीन दरगार के पीछे भट्टाबस्ती निवासी रणवीर नायक (22) पुत्र ग्यारसीलाल, आरामशीन वाली गली भट्टा बस्ती निवासी अन्सू (20) पुत्र सद्दीक और इन्द्रा ज्योति नगर भट्टाबस्ती निवासी अब्दुल कलाम कुरैशी (18) पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई दिन वारदात मोबाइल चुराने की कबूल की हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाईकिलें और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। वह अपने मकान पर नहीं रहते और इधर उधर घूमते रहते हैं।

Home / Jaipur / नशा करने के बाद चुराते थे मोटरसाईकिलें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो