scriptश्रमिकों को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए एमओयू किया | MOU sign between rsldc and jewelry association for RTD model | Patrika News
जयपुर

श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए एमओयू किया

— जैम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन की पहल

जयपुरAug 04, 2020 / 10:15 pm

Pankaj Chaturvedi

श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए एमओयू किया

श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए एमओयू किया

जयपुर. प्रदेश में श्रमिकों को रिक्रूट, ट्रेंड एंड डिप्लॉय मॉडल पर औद्योगिक संगठनों की ओर से प्रशिक्षित करने और उद्योगों में रोजगार देने के लिए शुरु योजना के तहत पहला एमओयू मंगलवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और सीतापुरा जैम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के बीच साइन किया गया।
निगम के एमडी बिष्णु चरण मल्लिक ने बताया कि एमओयू के तहत जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर में मौजूद अलग-अलग कार्यक्षेत्रों के हिसाब से युवाओं को चिन्हित किया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से कौशल विकास केन्द्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर युवाओं को शत—प्रतिशत प्लेसमेंट करवाया जाएगा।
निगम चैयरमेन नीरज के पवन ने बताया कि कोरोना की वजह से बहुत से श्रमिकों का रोजगार चला गया। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया जा सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव जैन ने अन्य औद्योगिक संगठनों को भी इस क्षेत्र में आगे आकर श्रमिकों को रोजगार के लिए प्रयास करने की अपील की।

Home / Jaipur / श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए एमओयू किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो