scriptMOU: युवाओं को मिलेगा टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण | MOU: Youth will get training related to textile industry | Patrika News
जयपुर

MOU: युवाओं को मिलेगा टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण

आरएसएलडीसी ने राइट टू एजुकेशन के साथ एमओयू किया साइनखेल मंत्री अशोक चांदना भी रहे उपस्थितभीलवाड़ा जिले में स्थापित होगा प्रशिक्षण केंद्र

जयपुरJan 18, 2021 / 09:05 pm

Rakhi Hajela

MOU: युवाओं को मिलेगा टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण

MOU: युवाओं को मिलेगा टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण


राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। सोमवार को झालाना डूंगरी स्थित आरएसएलडीसी के कांफ्रेंस हॉल में युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्य मंत्री अशोक चांदना की उपस्थिति में पुणे आधारित राइट टू एजुकेशन के अक्षय बाहेती एवं आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक प्रदीप के गावंडे ने एमओयू पर साइन किए। राइट टू एजुकेशन पुणे आधारित कंपनी है जो राजस्थान में पहली बार कौशल प्रशिक्षण करवाएगी। इस एमओयू के तहत भीलवाड़ा जिले में सबसे पहला प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रथम चरण में 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद करीब 80 प्रतिशत युवाओं को इंडस्ट्री में नौकरी दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर आरएसएलडीसी के चैयरमैन नीरज के पवन , महाप्रबंधक प्रथम करतार सिंह , महाप्रबंधक द्वितीय डॉ. सतीश महला के साथ निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चांदना ने की योजनाओं की समीक्षा
इस दौरान अशोक चांदना ने आरएसएलडीसी में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। उनका कहना था कि अब हम कोरोना महामारी से उभर चुके हैं। कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने होंगे। इसमें आरएसएलडीसी की अहम भूमिका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो