scriptमौनी व सोमवती अमावस्या एक साथ | Mouni and Somwati Amavasya together | Patrika News
पाली

मौनी व सोमवती अमावस्या एक साथ

आने वाला सोमवार विशेष योग लेकर आएगा। इस योग में अपने पितरों को याद करना
फायदेमंद होगा तो भगवान शिव का पूजन करने से भी मनचाहे फल प्राप्त करेंगे।

पालीFeb 06, 2016 / 11:35 pm

shailendra tiwari

आने वाला सोमवार विशेष योग लेकर आएगा। इस योग में अपने पितरों को याद करना फायदेमंद होगा तो भगवान शिव का पूजन करने से भी मनचाहे फल प्राप्त करेंगे।

पंचांगकारों के अनुसार 8 फरवरी सोमवार को अमावस्या तिथि रहकर सोमवती अमावस्या का योग बनाएगी तो इसी दिन मौनी अमावस्या भी रहेगी। यह खास संयोग पूजा पाठ, मौन धारण समेत विभिन्न दृष्टियों से श्रेष्ठ माना जाता है।

इस तरह का योग इससे पहले 23 जनवरी 2012 को आया था। इसमें खास बात यह भी है कि इस वर्ष सोमवती अमावस्या के साथ श्रवण नक्षत्र भी रहेगा। इसे भी अच्छा माना गया है।

ज्योतिषचार्य शिव प्रकाश दाधीच के अनुसार अमावस्या को शिव पूजन, पितरों के लिए अर्पण-श्राद्ध की दृष्ठि महत्वपूर्ण माना गया है। आने वाली अमावस्या मौनी अमावस्या है, इस दिन पवित्र स्नान, दानपुण्य करना फलदायक होता है।



मौनी अमावस्या को मनु ऋषि का प्राकट्य दिवस व सतयुग का आरंभ दिवस भी माना गया है। सोमवार की अमावस्या को सुहागिनों का पर्व भी माना जाता है। इस दिन शिव अराधना करना श्रेष्ठ है।

Home / Pali / मौनी व सोमवती अमावस्या एक साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो