scriptसांसद चांदनाथ खतरे से बाहर, आईसीयू से रूम में शिफ्ट | MP Chandnath out of danger, the shift of the ICU room | Patrika News
जयपुर

सांसद चांदनाथ खतरे से बाहर, आईसीयू से रूम में शिफ्ट

निमोनिया बिगडऩे पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए अलवर सांसद महंत चांदनाथ की हालत अब खतरे से बाहर है।

जयपुरDec 01, 2015 / 11:49 pm

निमोनिया बिगडऩे पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए अलवर सांसद महंत चांदनाथ की हालत अब खतरे से बाहर है।

तबियत में सुधार होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल के प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

सांसद के निजी सहयोगी डॉ मार्केन्डेय ने बताया कि सांसद चांदनाथ को निमोनिया होने पर 12 नवम्बर को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में उनके शरीर में सीएमवी निमोनिया विषाणु का संक्रमण पाया गया।

गंभीर हालत में सांसद चांदनाथ को आईसीयू में लिया गया। पिछले कई दिनों से उनका उपचार चल रहा है। मंगलवार को संक्रमण पर काबू पा लिया गया।

इसके बाद देर रात उन्हें अस्पताल के निजी कॉटेज वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि थायरायड के कारण गत माह सांसद के गर्दन वाले हिस्से की सर्जरी की गई थी। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद उन्हें संक्रमण होने पर पुन: अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो