scriptनगर निकाय चुनाव : जीत के लिए कांग्रेस का मंथन | Municipal elections: Congress for victory | Patrika News
जयपुर

नगर निकाय चुनाव : जीत के लिए कांग्रेस का मंथन

नगर निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना मंथन शुरु कर दिया है।

जयपुरOct 13, 2020 / 06:42 pm

rahul

govind singh dotasara

govind singh dotasara

जयपुर। नगर निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना मंथन शुरु कर दिया है। बनीपार्क स्थित एक होटल में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बैठक में चुनाव को लेकर घोषणापत्र, टिकट वितरण और अन्य रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी कोऑर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन, पर्यवेक्षक,तरुण कुमार, सोनम पटेल, बीपी सिंह बैठक में रहे।
जीतने की योग्यता पर ही मिलेगा टिकट — बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि
बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की है। टिकट वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी नेता के चहेते होने के आधार पर नहीं मिलेगी टिकट नहीं दी जाएगी। टिकट सिर्फ योग्यता के आधार पर ही दी जाएगी।
बाबूलाल बैरवा मिले डोटासरा से
कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कुछ तबादलों को लेकर उनकी नाराजगी थी। मैंने उनसे बातचीत की है। भाजपा के बिना सेना के सेनापति के आरोप के जवाब में कहा कि हमारे पास जनता का दिया हुआ बहुमत है। भाजपा के भीतर गुटबाजी है। उन्हें इस तरह के बयान देने का अधिकार नहीं है।

Home / Jaipur / नगर निकाय चुनाव : जीत के लिए कांग्रेस का मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो