scriptMusicial Program- गूंजे किशोर दा के सदाबहार नगमे | Musicial Program | Patrika News
जयपुर

Musicial Program- गूंजे किशोर दा के सदाबहार नगमे

Musicial Program-बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मरहूम किशोर कुमार की याद म सुर कल्चरल सोसायटी की ओर से संजोए गए ‘एक शाम किशोर दा के नाम’ कार्यक्रम में किशोर दा के गाए नगमों से गूंज उठा।

जयपुरOct 19, 2021 / 08:17 am

Rakhi Hajela

गूंजे किशोर दा के सदाबहार नगमे

गूंजे किशोर दा के सदाबहार नगमे

‘एक शाम किशोर दा के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर।
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मरहूम किशोर कुमार की याद म सुर कल्चरल सोसायटी की ओर से संजोए गए ‘एक शाम किशोर दा के नाम’ कार्यक्रम में किशोर दा के गाए नगमों से गूंज उठा। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन कलाकारों ने एकल-युगल सदाबहार नगमों को अपनी पुरकशिश आवाज में पिरोया। वहीं अपने दिलकश अंदाज की रोमांटिक व दर्द भरी गायिकी से मौजूद दानिशमंद श्रोताओं के दिलों को छू लिया। विमल यादव के संयोजन में हुए कार्यक्रम में शुरुआत में सारेगामा फेम सिंगर लियाकत अली ने अपनी पुरकशिश आवाज में ओ मेरे दिल के चैन..की सुरीली प्रस्तुति देकर माहौल को खुदा के नूर गायक किशोर दा के रंग में रंग दिया। इसके बाद उन्होंने देखा न हाय…, मुसाफिर हूं यारों….,हाल क्या है दिलों का…जैसे नगमों की उम्दा प्रस्तुति दी। दूरदर्शन सिंगर मुक्ता चढ्ढा ने मेरे मेहबूब कयामत होगी…रितु श्रीवास्तव ने ओ साथी रे… राजीव माथुर ने घुंघरू की तरह बजता… जैसे गीत सुरए लय में पेश किए। सिंगर पूनम चन्द्रा ने कोई होता जिसको अपना हम…को अपनी खुशगुलुई आवाज में पेश कर माहौल में सुरों के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरे। कार्यक्रम में कलाकार गोविन्द्र गोयल ने मेरे नैना सावन…, विभोर गोयल ने मेरे सपनों की रानी, पीपी खन्ना ने रात कली इक…., द्वारका सिंहवाल ने जीवन से भरी तेरी….. और नरेन्द्र वाघले ने आ चल के तुझे… जैसे गीत पेश किए। रितु व मुक्ता समेत लियाकत व मुक्ता ने युगल गीत भी सुनाए। संचालन पूनम चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में की.बोर्ड पर एस बबलू, गिटार पर अंशु सक्सेना, ढोलक पर नजाकत खान, ऑक्टोपेड पर अल्ताफ ने दमदार संगत कर कार्यक्रम को प्रभावी बनाया।

Home / Jaipur / Musicial Program- गूंजे किशोर दा के सदाबहार नगमे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो