scriptबाल बाल बचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह | Narrowly escaped minister Vishvendra Singh | Patrika News
जयपुर

बाल बाल बचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह

राजस्थान के पर्यटन व देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की गाड़ी को भरतपुर से जयपुर आते समय दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची।

जयपुरOct 22, 2019 / 09:27 pm

manish chaturvedi

Narrowly escaped minister Vishvendra Singh

Narrowly escaped minister Vishvendra Singh

राजस्थान के पर्यटन व देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की गाड़ी को भरतपुर से जयपुर आते समय दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची।
हादसे में मंत्री की गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और एक टायर भी फट गया। हादसे के समय मंत्री, चालक और दो गनमैन गाड़ी में सवार थे। दुर्घटना की सूचना के बाद तुरंत दौसा एसपी प्रह्लाद सिंह मौके पर पहुंचे और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को अपने ऑफिस ले आए। यहां कुछ देर आराम करने के बाद विश्वेन्द्र सिंह जयपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि केबिनेट मंत्री सुबह भरतपुर से जयपुर के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से रवाना हुए थे।
रास्ते में हाईवे पर दौसा के पास हादसा हो गया, हालांकि समय रहते मंत्री के चालक ने गाड़ी को संभाल लिया और साइड में कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर दौसा एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने बताया कि दौसा के पास केबिनेट मंत्री की गाड़ी में एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, लेकिन हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है।
इस संबंध में विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि कार के ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहा डंपर कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर मार दी। विश्वेंद्र ने कहा, मैं मोबाइल पर एसएमएस टाइप कर रहा था कि तभी झटका लगा।
बता दे..दौसा कलेक्ट्रेट के पास उनकी कार को पीछे चल रहे डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर की टक्कर से जोर का झटका लगा लेकिन विश्वेंद्र व उनका स्टाफ बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए। मंत्री को कलेक्ट्रेट से आई गाड़ी से रवाना किया गया।

Home / Jaipur / बाल बाल बचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो