scriptनसीराबाद में सर्वाधिक 91.57 प्रतिशत, उदयपुर में सबसे कम 57.84 फीसदी हुआ मतदान | Nasirabad highest voting 91.57 percent udaipur 57.84 body election 19 | Patrika News
जयपुर

नसीराबाद में सर्वाधिक 91.57 प्रतिशत, उदयपुर में सबसे कम 57.84 फीसदी हुआ मतदान

9 निकायों के 2105 वार्डों में कुल कुल 33 लाख 6 हजार 919 मतदाताओं में से 23 लाख 53 हजार 724 मतदाताओं ने मतदान

जयपुरNov 16, 2019 / 09:31 pm

pushpendra shekhawat

नसीराबाद में सर्वाधिक 91.57 प्रतिशत, उदयपुर में सबसे कम 57.84 फीसदी हुआ मतदान

नसीराबाद में सर्वाधिक 91.57 प्रतिशत, उदयपुर में सबसे कम 57.84 फीसदी हुआ मतदान

जया गुप्ता / जयपुर। प्रदेश के 49 निकायों में शनिवार को सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। 49 निकायों के 2105 वार्डों में कुल 33 लाख 6 हजार 919 मतदाताओं में से 23 लाख 53 हजार 724 मतदाताओं ने मतदान किया। सर्वाधिक मतदान सबसे छोटी नगरपालिका नसीराबाद में हुआ। यहां 91.57 प्रतिशत वोट डाले गए। जबकि उदयपुर नगर निगम में सबसे कम 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सभी निकायों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

समय से साथ बढ़ता गया मतदान का ग्राफ

निकायों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ और उत्साह देखने को मिला। श्रीगंगानगर में तो बारिश के बावजूद मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गईं। सभी 49 निकायों सुबह 10 बजे तक जहां 20.10 प्रतिशत वोट डाले गएा। दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 43.06 तक जा पहुंचा। सभी जगह दोपहर 3 बजे तक मतदान का आंकड़ा 58.83 प्रतिशत तक जा पहुंचा। वहीं शाम 5 बजे तक कुल 71.53 प्रतिशत फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

नसीराबाद में 956 मतदाताओं ने डाले वोट
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे छोटी नगरपालिका नसीराबाद में कुल 1044 मतदाताओं में से 956 ने वोट डाले। जबकि उदयपुर नगर निगम में 3 लाख 46 हजार 501 मतदाताओं में से 2 लाख 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नई नगर पालिका में मतदान का उत्साह

प्रदेश की नई नगर पालिकाओं में से एक खाटूश्यामजी में पहले ही चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। यहां शुरुआती पांच घंटे यानी की दोपहर 12 बजे तक 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। शाम पांच बजे तक 90 फीसदी मतदान हुआ।

बिसाउ की जनता में एक साल में चौथी बार डाले वोट
झुंझुनू की बिसाऊ नगरपालिका में पिछले एक वर्ष के भीतर चौथी बार लोगों ने वोट डाले। सबसे पहले दिसम्बर 2018 में विधानसभा आम चुनाव, इसके बाद मई 2019 में लोकसभा आम चुनाव के लिए वोट डाले। 21 अक्टूबर को मंडावा विधानसभा उप चुनाव और शहरी सरकार के लिए शनिवार वोटर ने बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई।

थप्पड़ जड़ा..

बांसवाड़ा नगर परिषद के वार्ड 16 के बूथ नंबर 19 पर करीब डेढ़ बजे एक दल के अभिकर्ता की जगह उसका रिलीवर न बैठकर अन्य व्यक्ति बैठ गया। मतदान कर्मियों ने अभिकर्ता के स्थान पर बैठे व्यक्ति को बाहर निकाला। इसी बीच भीड़ में से किसी ने उस व्यक्ति के थप्पड़ जड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो