scriptशह और मात के खेल में दो अंतरराष्ट्रीय मास्टर उलटफेर की शिकार | National chess championship: Two international master lost her match. | Patrika News
जयपुर

शह और मात के खेल में दो अंतरराष्ट्रीय मास्टर उलटफेर की शिकार

राष्ट्रीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप में अंडर 12 विश्व चैम्पियन सविथश्री भी हुई शामिल

जयपुरNov 20, 2018 / 01:21 am

Aryan Sharma

Jaipur

शह और मात के खेल में दो अंतरराष्ट्रीय मास्टर उलटफेर की शिकार

जयपुर . राष्ट्रीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में दो अंतरराष्ट्रीय मास्टर उलटफेर की शिकार हो गईं। वहीं स्पेन में सम्पन्न विश्व अंडर 12 प्रतियोगिता की विजेता तमिलनाडु की सविथश्री भी सोमवार को एक चक्र के बाद चैम्पियनशिप में शामिल हो गई। यहां चल रही प्रतियोगिता में दिल्ली की वन्दिका अग्रवाल को आंध्रप्रदेश की प्रियंवदा और तमिलनाडु की कैथरीन मिशेल को महाराष्ट्र की भाग्यलक्ष्मी पाटिल ने हराकर धमाका किया।
ग्रैंडमास्टर्स ने आसानी से जीते मुकाबले
इधर ग्रैंडमास्टर्स ने अपने मुकाबले आसानी से जीत लिए। प्रथम बोर्ड पर एयर इंडिया की एस. विजयलक्ष्मी ने हरियाणा की वनिष्का, मेरी एन गोम्स ने वाई. सारन्या, निशा मोहता ने नंदिनी, भक्ति कुलकर्णी ने दिव्य लक्ष्मी और स्वाति धाटे ने निव्यता जैन को शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में राजस्थान की सोनाक्षी राठौड़ तमिलनाडु की पी. बालाकनम्मा से हार गई। वहीं उदयपुर की चार्वी पाटीदार ने जयपुर की रुचि शर्मा को हरा कर पहला अंक हासिल किया।

Home / Jaipur / शह और मात के खेल में दो अंतरराष्ट्रीय मास्टर उलटफेर की शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो