scriptराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे क ई कार्यक्रम | National Voters Day oath Program will be held | Patrika News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे क ई कार्यक्रम

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2020 10:08:16 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

कार्मिक और विद्यार्थियों को दिलाई जाएगी शपथ

National Voters Day oath Program will be held

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे क​ई कार्यक्रम

जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने सभी विभागों को पत्र भेजा है। 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। गौरतलब है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इसी दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस से एक दिन पूर्व सभी स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम होंगे। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा रखी गई है। इस थीम पर स्कूल और कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लबों की स्थापना की जाएगी, वाद विवाद प्रतियोगिताएं होंगी, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और मॉक पोल आदि के कार्यक्रम होंगे।
25 जनवरी को शनिवार होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा, ऐसे में सभी राजकीय विभागों में 24 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ सभी विभागों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में भेजी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो