scriptजामडोली में लोग 1980 से रह रहे हैं, हर बार मिला आश्वासन, पट्टे अब तक नहीं मिले | negligence on Chief Minister's Public Welfare Scheme | Patrika News
भोपाल

जामडोली में लोग 1980 से रह रहे हैं, हर बार मिला आश्वासन, पट्टे अब तक नहीं मिले

बीते कई साल से लोग पट्टे के लिए निगम में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है।

भोपालMay 13, 2017 / 07:32 pm

vijay ram

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

राजस्थान में सर्वाधिक आबादी वाले जिले जामडोली में लोग 1980 से रह रहे हैं, लेकिन अब तक यहां के लोगों को पट्टे मिलने का इंतजार है।


शनिवार को मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना शिविर अग्निशमन केंद्र, घाटगेट में इन लोगों का दर्द बयां किया। शिविर में जब सांसद रामचरण बौहरा, महापौर डॉ. अशोक लाहौटी और उप-महापौर मनोज भारद्वाज पहुंचे तो जामडोली से आए लोगों ने अपना पक्ष रखा।

Home / Bhopal / जामडोली में लोग 1980 से रह रहे हैं, हर बार मिला आश्वासन, पट्टे अब तक नहीं मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो