scriptआरसीए चुनाव में नया खेल…विनोद जुत्शी बने नए चुनाव अधिकारी………तीसरी बार बदलेगी चुनाव की तारीख…वैभव की गहलोत की दावेदारी मजबूत | New game in RCA election ... Vinod Zutshi becomes new election officer | Patrika News
जयपुर

आरसीए चुनाव में नया खेल…विनोद जुत्शी बने नए चुनाव अधिकारी………तीसरी बार बदलेगी चुनाव की तारीख…वैभव की गहलोत की दावेदारी मजबूत

क्रिकेट बैट-गेंद-विकेट-शॉट-पिच-गेंदबाज-बल्लेबाज-अंपायर का खेल लेकिन जब यह सियासी जमीन पर आता है तो रोमांच और सस्पेंस मैदानी खेल से अधिक होता है ऐसा ही कुछ चल रहा है आजकल आरसीए में

जयपुरSep 25, 2019 / 05:03 pm

Satish Sharma

आरसीए चुनाव में नया खेल...विनोद जुत्शी बने नए चुनाव अधिकारी.........तीसरी बार बदलेगी चुनाव की तारीख...वैभव की गहलोत की दावेदारी मजबूत

आरसीए चुनाव में नया खेल…विनोद जुत्शी बने नए चुनाव अधिकारी………तीसरी बार बदलेगी चुनाव की तारीख…वैभव की गहलोत की दावेदारी मजबूत

Jaipur। क्रिकेट एक अनिश्चिताओं का खेल है यहां कब कौनसी टीम बाजी पलट दे और कब कौनसा बल्लेबाज या गेंदबाज कहर ढा दे कुछ पता नहीं। ऐसी ही अनिश्चता इन दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के चुनाव में चल रही थी। पूर्व सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू की ओर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आरसीए में अध्यक्ष बनने की बड़ी दावेदारी मानी जा रही थी कि बाजी पलट गई और बाजी जोशी गुट के हाथ में आ गई।
दरअसल आरसीए के लिए नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी पूर्व निर्वाचन आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने चुनाव कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद २४ सितंबर को BCCI का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति यानि COA ने राजस्थान के पूर्व प्रमुख चुनाव अधिकारी विनोद जुत्शी को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जुत्शी अब गुरूवार को काम संभालेंगे। पूर्व आईएएस जुत्शी को पहले भी जोशी गुट की ओर से चुनाव अधिकारी बनाने के लिए जोर लगाया जा रहा था और वे इसमें सफल हो गए। इसी तरह COA ने अब राज्य संघों को 4 अक्टूबर तक चुनाव कराने के आदेश दे दिए हैं जिसके लिए भी जोशी पहले निवेदन कर चुका था। कुल मिलाकर अब पूरी कमान जोशी गुट के हाथ में आ गई है। ऐसे में नांदु गुट ने नए पैंतरे का इस्तेमाल करते हुए जुत्शी नियुक्त पर सवाल उठाया और उनकी चुनाव अधिकारी बनने की योग्यता पर सवाल उठाए हैं।
वहीं दूसरी ओर जोशी गुट की ओर से मजबूत दावेदार मुख्यमंत्री के बेटे और जोधपुर से सांसद का चुनाव लड़ चुके वैभव गहलोत के लिए रास्ता आसान हो गया है। सूत्रों के अनुसार 26 से 27 जिला संघों की इसके लिए बाड़ेबंदी भी कर दी गई है और आगे के आदेश का इंतजार है। अब देखना यह है कि अक्सर कोर्ट में मामले को उलझाने वाले नांदु-ललित मोदी गुट की ओर से वैभव को रोकने के लिए क्या नया हथियार लेकर सामने आते हैं। वैसे देखा जाए तो जो वोटर लिस्ट अब जुत्शी की ओर से जारी होगी उसमें न तो नांदू का नाम होगा और न ही रामेश्वर डूडी का। ऐसे में डूडी का आरसीए का सपना अधूरा ही रह जाएगा और वैभव आरसीए के नए अध्यक्ष के रूप में दावेदारी और आसान हो जाएगी।

Home / Jaipur / आरसीए चुनाव में नया खेल…विनोद जुत्शी बने नए चुनाव अधिकारी………तीसरी बार बदलेगी चुनाव की तारीख…वैभव की गहलोत की दावेदारी मजबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो