जयपुर

राजस्थान के जिलों को बड़ी सौगात, पूरे राज्य में खोले जाएंगे 32 नये सरकारी कॉलेज

New Government Colleges in Rajasthan : CM Ashok Gehlot ने की विधानसभा ( Rajasthan Vidhan Sabha ) में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्य घोषणा ‘राजस्थान में नए सरकारी कॉलेज’ खोले जाने की रही। प्रदेश के जिलों में 25 नये सरकारी कॉलेज ( List of Government College in Rajasthan ) खोले जाएंगे।

जयपुरJul 17, 2019 / 03:20 pm

rohit sharma

जयपुर . राजस्थानवासियों के लिए खुशखबरी है। बजट बहस पर जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने की विधानसभा ( rajasthan vidhan sabha ) में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जल्द ही इन घोषणाओं का लाभ प्रदेश की जनता उठा सकेगी। मुख्य घोषणा राजस्थान में नए सरकारी कॉलेज खोले जाने की रही। प्रदेश में 25 नये राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे।
 

राज्य के इन जिलों में खोले जाएंगे राजकीय महाविद्यालय ( List of New Government Colleges in Rajasthan )

– सीकर के लक्ष्मणगढ़ एवं पाटन,
– भरतपुर के वैर और उच्चैन,
– भीलवाड़ा के करेड़ा,
– जयपुर के विराटनगर, फागी, बस्सी एवं चाकसू,
– नागौर के परबतसर,
– चूरू के राजगढ़,
– बीकानेर के बज्जू तथा छत्तरगढ़,
– दौसा के सिकराय एवं बांदीकुई,
– अलवर के राजगढ़,बहरोड़ एवं भिवाड़ी,
– सवाई माधोपुर के बामनवास,
– बाड़मेर के धोरीमन्ना,
– जालोर के चितलवाना,
– प्रतापगढ़ के पीपलखूंट,
– धौलपुर के सैपऊ,
– बांसवाड़ा के सज्जनगढ़
– करौली के मंडरायल में ये नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे।
 

राज्य के इन महाविद्यालय में होगा ये बदलाव

जयपुर ( Jaipur ) के कोटपूतली एवं धौलपुर के बसेड़ी में एक-एक नया कृषि महाविद्यालय ( New Agricultural college ) खोला जाएगा। साथ ही अलवर ( Alwar ) के किशनगढ़ बास स्थित राजकीय महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय में परिवर्तित किया जायेगा।
जोधपुर ( Jodhpur ) में सरदारपुरा में, जयपुर में किशनपोल बाजार, चूरू ( Churu ) के राजगढ़ तथा टोंक के पीपलू में नये राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। राजकीय कन्या महाविद्यालय खण्डेला एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर ( Govt. Girls College Barmer ) को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया जायेगा।
डूंगरपुर ( Dungarpur ) जिले में एक नये विधि महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। सवाई माधोपुर ( Sawai Madhopur ) जिले के बौंली में स्थित शास्त्री स्तर के महाविद्यालय को आचार्य स्तर के महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जायेगा।

राजस्थान से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें..

Home / Jaipur / राजस्थान के जिलों को बड़ी सौगात, पूरे राज्य में खोले जाएंगे 32 नये सरकारी कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.