Rajasthan Election 2023: राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है और जब उम्मीदवार बनने या चुनाव लड़ने की बात हो तो सामने भाई-बहन या कोई रिश्तेदार हो, नेता अपनी ताल ठोक ही देता है।
पिछले वर्षों की तरह इस साल भी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षा परिणामों में बेटियों का वर्चस्व रहा है। छात्राओं की शिक्षा को और अधिक बल प्रदान करने के लिए अजमेर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बनी राज्य की एकमात्र सरकारी दवा कंपनी राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आरडीपीएल) के फिर से शुरू होने की राह खुल गई है।
बीजेपी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में अब भीड़ जुटाने को लेकर युवतियों से फूहड़ डांस भी कराया जा रहा है। कई स्थानों पर यात्रा में भीड़ कम रही। एक दिन पहले अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के परसा का बास में यात्रा का स्वागत करने को लेकर बनाए गए मंच पर यात्रा से पहले युवतियों का फूहड़ डांस भी देखने को मिला।
Radha Ashtami 2023: भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर शनिवार को राधा अष्टमी मनाई जाएगी। शहर के श्रीकृष्ण मंदिरों में राधेरानी का जन्माभिषेक होगा। वहीं बधाई गायन के आयोजन होंगे।