Rajasthan Assembly Election 2023: कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्र से हमने मार्बल नगरी राजसमंद का रुख किया। हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक मार्बल इकाइयां लगी हैं, मानो राजसमंद आने वालों के आतिथ्य-सत्कार में खड़ी हों।
पंचायत समिति चूरू में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का बीएलओ ने पूर्ण बहिष्कार किया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ शिक्षक नेता रामनिवास मोगा के नेतृत्व में बीएलओ ने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहिच ने बताया कि जब तक सरकार सभी शिक्षकों को बीएलओ जैसे कार्यों से मुक्त नहीं करती कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।
तहसील के गांव कंवलासर के किसानों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को तहसील कार्यालय के आगे लेट कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि करणीसर जाने वाले कटानी रास्ते के पास ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल चोटिया निवासी कंवलासर का खेत है।
Rajasthan Assembly Election 2023: कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्र से हमने मार्बल नगरी राजसमंद का रुख किया। हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक मार्बल इकाइयां लगी हैं, मानो राजसमंद आने वालों के आतिथ्य-सत्कार में खड़ी हों।
राजधानी में इस मानसून में सघन पौधारोपण होगा। इसे लेकर दोनों नगर निगमों के साथ जेडीए और राजस्थान आवासन मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। जेडीए इस बार मुख्य मार्गों के साथ कॉलोनियों भी पौधे लगाएगा। वहीं नगर निगम प्रशासन लोगों को पौधे बांटेगा।