scriptपरीक्षाओं, शैक्षणिक सत्र को लेकर जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन | New guidelines will be released for examinations, academic session | Patrika News
जयपुर

परीक्षाओं, शैक्षणिक सत्र को लेकर जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन

उच्च शिक्षा ( higher education ) की सामयिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( All India National Academic Federation’s ) के प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ( University Grants Commission Chairman Professor DP Singh ) एवं अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत ऑनलाइन मीटिंग हुई।

जयपुरJun 25, 2020 / 07:00 pm

Ashish

New guidelines will be released for examinations, academic session

परीक्षाओं, शैक्षणिक सत्र को लेकर जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन

जयपुर
All India National Academic Federation’s : उच्च शिक्षा ( higher education ) की सामयिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( All India National Academic Federation’s ) के प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ( University Grants Commission Chairman Professor DP Singh ) एवं अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति जे पी सिंघल ने बताया कि कोरोना महामारी की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालयों की परीक्षा और अकादमिक सत्र के बारे में नई गाइडलाइन जारी करने की मांग महासंघ ने की है। यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। शीघ्र परीक्षा एवं अकादमिक सत्र हेतु नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। प्रोफ़ेसर सिंघल ने बताया कि निजी शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को कोरोना काल में पूरा वेतन देने एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार हाइजीन व सैनिटाइजिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की गई। जिस पर यूजीसी अध्यक्ष ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

विसंगतियों को दूर करने पर हुई चर्चा
इस वार्ता में कोरोना समय में चल रहे विभिन्न ऑनलाइन शैक्षिक गतिविधियों, वेबीनार तथा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने, उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों में विद्यार्थियों विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन हेतु समुचित संरचना और इंटरनेट डाटा की व्यवस्था करने के साथ ही शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नति के संबंध में जारी यूजीसी रेगुलेशन 2018 की विसंगतियों को दूर करने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

शिक्षकों की समस्याओं पर रखी बात
यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ने महासंघ को आश्वस्त किया कि शिक्षा और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूजीसी गंभीर है। महासंघ द्वारा बताए गए बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करके शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर यूजीसी के सेक्रेटरी प्रोफेसर रजनीश जैन समेत अन्य अधिकारी उपलब्ध उपस्थित रहे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्षजे पी सिंघल के अलावा संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, महामंत्री शिवानंद सिंदनकेरा, उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रग्नेश शाह, सचिव डॉ मनोज सिन्हा तथा सह-सचिव डॉ नारायण लाल गुप्ता शामिल रहे।

Home / Jaipur / परीक्षाओं, शैक्षणिक सत्र को लेकर जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो