scriptकोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी चिकित्सकों की नियुक्ति | New medical college hospital in Kota will soon appoint doctors | Patrika News
जयपुर

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी चिकित्सकों की नियुक्ति

— प्रदेश में 41 आयुर्वेद औषधालयों में नहीं है एक भी कर्मचारी नहीं
 

जयपुरMar 04, 2020 / 06:24 pm

Om Prakash Sharma

The doctor could not work during the probation period

The doctor could not work during the probation period

जयपुर। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि कोटा में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाने का काम अभी प्रक्रियाधीन है, जैसे ही कार्य पूरा होगा वहां आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। विधायक संदीप शर्मा के सवाल के जवाब में चिकित्सा मंत्री ने यह जानकारी दी। चिकित्सा मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि सरकार की ओर से 397 आयुर्वेद कंपाउंडरों को नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 300 से ज्यादा औषधालय ऎसे थे जहां तीन पदों में से एक भी पद भरा हुआ नहीं था और ताले लगे हुए थे। सरकार के प्रयासों से करीब 250 औषधालयों को खुलवाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी 41 औषधालय ऐसे हैं, जहां सभी पद रिक्त हैं। विधायक अर्जुनलाल जीनगर की ओर से कपासन विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद चिकित्सालयों में रिक्त पदों के संबंध में यह सवाल पूछा गया था।

Home / Jaipur / कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी चिकित्सकों की नियुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो