scriptछह और शहरों में लॉन्च होगी नई एमजी जेडएस ईवी | New MG ZS EV will be launched in six more cities | Patrika News
जयपुर

छह और शहरों में लॉन्च होगी नई एमजी जेडएस ईवी

प्रमुख मार्गों पर एसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी करेंगे स्थापित: गौरव गुप्ता

जयपुरMay 31, 2020 / 12:41 am

Jagmohan Sharma

jaipur

छह और शहरों में लॉन्च होगी नई एमजी जेडएस ईवी

नई दिल्ली. एमजी मोटर ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘एमजी जेडएस ईवी लॉन्च की थी। कंपनी की यह नई कार चार्जिंग फेसिलिटी के साथ एमजी डीलरशिप्स मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में पहले सही उपलब्ध है। अब कंपनी जून के मध्य तक इसे छह अन्य शहर चंडीगढ़, पुणे, जयपुर, सूरत, कोचिन आदि में पेश करेगी। एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि कंपनी अपने रोडराइड असिस्टेंस सर्विस के तहत चार्ज-ऑन-द-गो फेसिलिटी देने के लिए चुनिंदा शहरों में प्रमुख मार्गों पर एसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है। जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 143बीएचपी पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 44.5केडब्ल्यूएच का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह कार एक बार चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक चलेगी। एमजी जेडएस ईवी की बैटरी को 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

Home / Jaipur / छह और शहरों में लॉन्च होगी नई एमजी जेडएस ईवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो