जयपुर

यात्रियों के लिए अच्छी खबर : जयपुर से उत्तराखंड के इस शहर के लिए चलेगी ट्रेन

New Train From Jaipur : बांदीकुई। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर- खातीपुरा (जयपुर) – टनकपुर (उत्तराखंड) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

जयपुरJan 05, 2024 / 05:16 pm

जमील खान

यात्रियों के लिए अच्छी खबर : जयपुर से उत्तराखंड के इस शहर के लिए चलेगी ट्रेन

New Train From Jaipur : बांदीकुई। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर- खातीपुरा (जयपुर) – टनकपुर (उत्तराखंड) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 8 से 24 जनवरी तक (8 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को शाम 6 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 10.20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस तक सेकेंडों में मिलेगी अपडेट, रेलवे ला रहा है अपना सुपर ऐप, जानें पूरी डिटेल

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, खातीपुरा (जयपुर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 से 25 जनवरी तक (8 ट्रिप) खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडग़ांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Home / Jaipur / यात्रियों के लिए अच्छी खबर : जयपुर से उत्तराखंड के इस शहर के लिए चलेगी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.