जयपुर

Rajasthan Jansamvad Virtual Rally आज, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari करेंगे संबोधित

– राजस्थान जनसंवाद रैली की तीसरी श्रृंखला आज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये शाम 4 बजे होंगे रु-ब-रु, केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की गिनाएंगे उपलब्धियां

जयपुरJun 27, 2020 / 11:34 am

Nakul Devarshi

Rajasthan Jansamvad Virtual Rally आज, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari करेंगे संबोधित

जयपुर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) आज राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली ( Rajasthan Jan Samvad Virtual Rally ) को संबोधित करेंगे। गडकरी शाम 4 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से वर्चुअल माध्यम से रु-ब-रु होंगे। इस दौरान वे केंद्र में मोदी सरकार के जनकल्याणकारी फैसलों और कोरोना संकटकाल के दौरान सरकार और भाजपा संगठन की ओर से किये कार्यों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद प्रदेश में भाजपा की ये तीसरी वर्चुअल रैली होगी। वहीं गडकरी इससे पहले पश्चिम महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी की वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित कर चुके हैं।
इन बातों पर केन्द्रित रह सकता है संबोधन
– मोदी सरकार (2.0) के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि
– कोरोना संकटकाल के दौरान भाजपा की ओर से हुए प्रयास
– आत्मनिर्भर भारत पर मोदी सरकार का विज़न
– भारत-चान संबंधों और सीमा पर मौजूदा तनाव
– कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर प्रहार
– सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की उपलब्धियां
प्रत्येक मंडल कार्यकर्ता को रैली से जुड़ने का आह्वान
जानकारी के अनुसार गडकरी की इस वर्चुअल रैली में प्रमुख रूप से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को जुड़ने का आह्वान किया गया है। रैली में फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकेगा। पार्टी ने वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न लिंक भी जारी कर दिए हैं ।
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं और आमजन को इस रैली में वर्चुअल तरीके से शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.