scriptडिमांड नहीं, किराना और ड्राई फ्रूट्स में लगातार गिरावट | No demand, continuous decline in grocery and dry fruits | Patrika News
जयपुर

डिमांड नहीं, किराना और ड्राई फ्रूट्स में लगातार गिरावट

बंदरगाहों पर जमा हुआ बादाम गिरी का स्टॉक

जयपुरFeb 16, 2020 / 09:23 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

डिमांड नहीं, किराना और ड्राई फ्रूट्स में लगातार गिरावट

जयपुर. किराना एवं ड्राई फ्रूट जिंसों में इन दिनों ग्राहकी बेहद कमजोर होने से कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है। छोटी इलायची, डोडा, लौंग, कालीमिर्च, केसर, पोस्तदाना, किशमिश, खोपरा पाउडर, फूल मखाना एवं कलौंजी के भावों में नरमी दर्ज की गई है। मुनाफावसूली की बिकवाली चलने से फूल मखाना 525 रुपए प्रति किलो रह गया है। गायत्री इलायची के भाव 3550 से 3600 रुपए प्रति किलो पर घटाकर बोले जा रहे हैं।
जानकारों के मुताबिक स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से अमरीकन बादाम गिरी के भाव 600 से 650 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। इसी प्रकार ओमशक्ति खोपरा पाउडर 50 रुपए की नरमी के साथ 4600 रुपए प्रति 25 किलो बिक गया। उधर अमरीका एवं ऑस्ट्रेलिया से बादाम गिरी की लगातार आवक होने से बंदरगाहों एवं मंडियों में खासा स्टॉक जमा हो गया है। विश्व में बादाम गिरी का मुख्य उत्पादन अमरीका एवं ऑस्ट्रेलिया में होता है। ऑस्ट्रेलिया में बादाम की नई फसल मार्च में आने वाली है, जबकि अमेरिका में बादाम की फसल पिछले साल सितंबर में आ चुकी है। कालीमिर्च 350 से 400 रुपए तथा किशमिश 190 से 220 रुपए प्रति किलो पर नरमी लिए हुए है।
किशमिश में नरमी
कमजोर मांग के कारण बड़ी इलायची यानी डोडा के भाव भी निरंतर टूट रहे हैं। ऑक्शन में नरमी आने से डोडा 600 से 650 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। किशमिश में भी नरमी का रुख बना हुआ है। किशमिश कंधारी के भाव 200 से 350 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं। दीनानाथ की गली स्थित आयातक दिव्यांशी एंटरप्राईजेज के ललित अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल कंपनी ने अंजीर, दाख एवं किशमिश आदि सूखे मेवों का आयात शुरू किया है। कंपनी शीघ्र ही एक्सपोर्ट भी शुरू करने जा रही है। अंजीर के क्वालिटी वाइज भाव 500 से 1000 रुपए प्रति किलो बताए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो