scriptसरदार पटेल विवि को 3 साल से कुलपति नहीं | NO VC for patel university from 3 years | Patrika News
जयपुर

सरदार पटेल विवि को 3 साल से कुलपति नहीं

— अगले 6 माह में खाली होने वाले 7 विवि कुलपतियों वाली सूची में भी नहीं मिली जगह

जयपुरOct 31, 2018 / 01:53 am

Shailendra Agarwal

sardar patel poloce univ.

police university

देशभर में सरदार बल्लभ भाई की आज जयन्ती जोरशोर से मनाई जा रही है, वहीं राजस्थान में सरदार पटेल के नाम पर स्थापित एकमात्र पुलिस विश्वविद्यालय को तीन साल से कुलपति नहीं मिल पा रहा है, इससे विवि कामचलाऊ वीसी के भरोसे चल रहा है। अगले 6 माह में खाली होने वाले 7 विवि के कुलपतियों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पटेल के नाम पर स्थापित पुलिस विवि को इस सूची में भी शामिल नहीं किया गया है। जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय में कुलपति पद से एमएल कुमावत के हटने के बाद से यानी अक्टूबर 2015 से नए कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे तीन साल से कुलपति पद का कार्यभार कामचलाऊ तौर पर प्रो वीसी भूपेन्द्र सिंह देख रहे हैं, सिंह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। उधर, जिन विवि में नए कुलपति के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है, उनमें बीकानेर स्थित स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विवि भी शामिल हैं। इस विवि के कुलपति डॉ. बी आर छीपा का पिछले साल एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल 19 दिसम्बर को पूरा होने जा रहा है। इन विश्वविद्यालयों में पांच कृषि विवि शामिल हैं।
इन विवि को 6 माह में मिलेंगे नए कुलपति

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि: कुलपति डॉ. बी आर छीपा का कार्यकाल 19 दिसम्बर 18 तक है।

राजस्थान तकनीकी विवि: मौजूदा कुलपति एन पी कौशिक, तीन साल का कार्यकाल 15 जनवरी 19 को पूरा होगा।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विवि: मौजूदा कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा का दूसरा कार्यकाल 19 फरवरी 19 तक है।

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विवि जोबनेर: कुलपति डॉ. पी एस राठौड़ का तीन साल का कार्यकाल मार्च 19 में पूरा होगा।
कोटा कृषि विवि: कुलपति डॉ. जी एल केशवा का तीन साल का कार्यकाल मार्च 19 में पूरा होगा।

जोधपुर कृषि विवि: कुलपति डॉ. बलराज सिंह का कार्यकाल मार्च 19 तक है।

महाराणा प्रताप कृषि व तकनीकी विवि उदयपुर: डॉ. उमाशंकर शर्मा का कार्यकाल मार्च 19 तक।

Home / Jaipur / सरदार पटेल विवि को 3 साल से कुलपति नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो