scriptरेलवे आरक्षण काउंटर्स पर कोरोना का खौफ | northwestern railways open reservation counters | Patrika News
जयपुर

रेलवे आरक्षण काउंटर्स पर कोरोना का खौफ

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में शुक्रवार सुबह से खुले बुकिंग कार्यालय बुकिंग विंडो की संख्या फिलहाल कमकोरोना खौफ के चलते गांधीनगर स्टेशन पर दो घंटे में एक भी नहीं बना टिकट

जयपुरMay 22, 2020 / 11:36 am

anand yadav

Katni Railway station

कटनी रेलवे स्टेशन

जयपुर। लॉक डाउन में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा अन्य यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद होने के बाद से रेलवे स्टेशनों पर बंद आरक्षण कार्यालय शुक्रवार से खोले गए हैं। रेल मंत्रालय एक जून से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा दो सौ यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। वहीं अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ग्रीन जोन में रेलवे टिकट बुक कराने के लिए आरक्षण काउंटर खोलने के आदेश बीती शाम जारी किए। जिसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडल कार्यालय क्षेत्र में आरक्षण काउंटर शुक्रवार से सीमित संख्या में खोल दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बुकिंग काउंटरों पर भी शुक्रवार को कोरोना का खौफ साफ नजर आया। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह रिजर्वेशन काउंटर खुलने के दो घंटे में एक भी टिकट जारी नहीं हो सका। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता अभय शर्मा के अनुसार जयपुर मंडल में जयपुर जंक्शन पर तीन,गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर दो और दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर एक आरक्षण विंडो खोली गई है। वहीं खैरथल,राजगढ़,किशनगढ़, फुलेरा,गेटोर जगतपुरा,दौसा,बांदीकुई,
अलवर,रेवाड़ी, नारनौल,नीम का थाना,रींगस,सीकर और झुंझुनूं में एक एक आरक्षण विंडो शुक्रवार से खोली गई है।
बीकानेर मंडल के दस रेलवे स्टेशनों पर, जोधपुर मंडल के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर तीन व 15 अन्य रेलवे स्टेशनों पर एक एक बुकिंग कांउटर खोला गया है। अजमेर मंडल में अजमेर रेलवे स्टेशन समेत 12 अन्य स्टेशनों पर एक एक बुकिंग कार्यालय खोला गया है।

Home / Jaipur / रेलवे आरक्षण काउंटर्स पर कोरोना का खौफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो