scriptआज से ‘नौतपा’, 6 संभागों में 2 दिन रेड अलर्ट, बच्चों-बुजुर्गों-मरीजों को गर्मी से बचने की सलाह | Notapa Start ! Heat Alert in Rajasthan, Rajasthan Weather Forecast | Patrika News
जयपुर

आज से ‘नौतपा’, 6 संभागों में 2 दिन रेड अलर्ट, बच्चों-बुजुर्गों-मरीजों को गर्मी से बचने की सलाह

प्रदेश में पारा उबल रहा है। रविवार को 6 संभाग रेड जोन रहे। सोमवार यानि आज और मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ( Rajasthan Weather Forecast ) जारी किया है। प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक 47.4 डिग्री तापमान चूरू में दर्ज हुआ। मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Update ) के अनुसार अगले 3 दिन कुछ जगह तेज गर्म हवा और कुछ जगह गर्म हवा चलने साथ ही 48 घंटों में पारा 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान है…

जयपुरMay 25, 2020 / 09:52 am

dinesh

जयपुर। प्रदेश में पारा उबल रहा है। रविवार को 6 संभाग रेड जोन रहे। सोमवार यानि आज और मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ( Rajasthan Weather Forecast ) जारी किया है। प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक 47.4 डिग्री तापमान चूरू में दर्ज हुआ। धौलपुर में 47 और 22 जिलों में 41 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Update ) के अनुसार अगले 3 दिन कुछ जगह तेज गर्म हवा और कुछ जगह गर्म हवा चलने साथ ही 48 घंटों में पारा 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को हीट एक्सोजर से बचने की सलाह दी गई है। गर्मी और लू के चलते टोंक में एक किसान की मौत हो गई।
नौतपा आज से ( Nautapa Start From Today )
सूर्य रोहिणी नक्षत्र में इस बार 25 मई को प्रवेश कर रहा है, जो 15 दिन तक रहेगा। इस दौरान सूरज और पृथ्वी के मध्य दूरी कम होने के साथ भारत के मैदानी भाग में सूरज की सीधी करने आती है। इससे गर्मी का असर ज्यादा महसूस होता है। बताया जा रहा है कि 8 जून तक सूर्य इस नक्षत्र में रहेगा। गर्मी के मौसम में आम लोगों को सचेत करने का 25 मई से 2 जून तक की अवधि नौतपा ( Nautapa ) की होती है। इस दौरान सूर्य की परिक्रमा करती हुई पृथ्वी के दौरान पीछे रोहिणी नक्षत्र आ जाता है। 365 दिन मे पृथ्वी की परिक्रमा के दौरान सूर्य के पीछे रोहिणी आने से खगोलिय घटना लगभग मई को हर साल होती है। नौतपा को ग्रीष्मकाल का कैलेंडर भी कहा जाता है।

यहां रेड अलर्ट ( Heat Alert in Rajasthan )
बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया है।
लू से खेत में किसान की मौत
टोंक जिले के पोल्याड़ा गांव में खेत पर कार्य करते समय 55 वर्षीय किसान देवीलाल दरोगा की लू और गर्मी से मौत हो गई। एएसआई गोपाल नारायण शर्मा ने बताया कि देवीलाल शनिवार को रजका काटते समय चक्कर आने से गिर पड़ा। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक सतीश जोहरवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया लू व गर्मी से मौत हुई है

Home / Jaipur / आज से ‘नौतपा’, 6 संभागों में 2 दिन रेड अलर्ट, बच्चों-बुजुर्गों-मरीजों को गर्मी से बचने की सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो