scriptप्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस 10079 | now corona active case 10079 in the state | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस 10079

प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस 10079मिले 538 नए कोरोना पॉजिटिव तीन जिलों में शून्य रही मरीजों की संख्या जबकि 23 लोगों की कोरोना से मौत

जयपुरJun 10, 2021 / 07:36 pm

Tasneem Khan

 now corona active case 10079 in the state

now corona active case 10079 in the state

Jaipur प्रदेश में अब कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार स्थिर बनी हुई है, लेकिन एक्टिव केस तेजी से कम हो रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 10079 ही दर्ज किए गए। जबकि 538 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि इस दिन भी तीन जिले बारां, जालौर और चित्तौड़गढ़ में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। वहीं 23 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। संक्रमण के मामले में फिलहाल राजधानी जयपुर के साथ अलवर और हनुमानगढ़ आगे हैं। इन तीनों जिलों के अलावा सभी जिलों से 50 से कम नए मरीज मिले हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 103, अलवर में 62, हनुमानगढ़ 52, जोधपुर 49, उदयपुर 32, बीकानेर 30, झुंझुनूं 29, टोंक 25, श्रीगंगानगर 20, सिरोही 16, बाड़मेर 14, सीकर 14, अजमेर 13, झालावाड़ 12, जैसलमेर 11, चूरू 10, दौसा 6, नागौर 6, पाली 6, बांसवाड़ा 5, भीलवाड़ा 5, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 3, बूंदी 2, करौली 2, धौलपुर 2, डूंगरपुर 2, भरतपुर 1, कोटा 1, सवाईमाधोपुर से एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
जोधपुर 4, उदयपुर 3, राजसमंद 2, जयपुर 2, बीकानेर 2, श्रीगंगानगर 2, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, चूरू, अजमेर, अलवर, कोटा, सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Home / Jaipur / प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस 10079

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो