scriptअब 48 घंटे में ठीक होंगे गड्डे | now damage road repair in 48 hours | Patrika News
जयपुर

अब 48 घंटे में ठीक होंगे गड्डे

केन्द्र सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र

जयपुरOct 11, 2019 / 05:55 pm

Ankit

अब 48 घंटे में ठीक होंगे गड्डे

अब 48 घंटे में ठीक होंगे गड्डे


जयपुर. देश में सडक़ हादसों में हो रही मौतों को कम करने की दिशा में चल रहे काम के तहत सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की नाराजगी के बाद केन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्गों की सुध लेनी शुरू कर दी है। केन्द्र ने सभी राज्यों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश जारी कर कहा है कि यदि हाइवे पर कहीं गड्डा मिलता है तो उसे 24 से 48 घंटे के अंदर ठीक किया जाए, जिससे सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके। सडक़ हादसों में कमी और सडक़ सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित कर रखी है। यह कमेटी समय-समय पर सडक़ सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर रही है। हाल ही में कमेटी ने केन्द्र सरकार से इस बात की नाराजगी जाहिर की थी कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सडक़ टूट जाने के बाद भी उसे ठीक नहीं किया जाता। हालत यह होती है कि एक-एक माह और कई बार तो इससे भी ज्यादा समय तक सडक़ टूटी रहती है और सडक़ पर जगह-जगह गड्डे हो जाते हैं। इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते ही केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय सक्रिय हुआ। उन्होंने पिछले दिनों सभी राज्यों के मुख्य सचिव, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चैयरमेन समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है और सडक़ सुरक्षा को लेकर एहतिहायत कदम उठाने को कहा है। सबसे ज्यादा जोर सडक़ों पर पडऩे वाले गडृडों को लेकर है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जिन-जिन राज्यों में एनएचएआइ काम कर रही है और वो राष्ट्रीय राजमार्ग जो राज्यों के अधीन आते हैं। उन पर गड्डे मिलने पर उनको तुरन्त ठीक करवाया जाए, जिससे किसी तरह की दुर्घटना ना हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो