scriptअब कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा IUC चार्ज | Now IUC will not have to pay for calling | Patrika News

अब कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा IUC चार्ज

locationजयपुरPublished: Feb 06, 2020 12:08:06 pm

Submitted by:

poonam shama

पिछले काफी समय से टेलिकॉम कंपनियों में प्लान्स या नियमों को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक बदलाव दिसंबर 2019 में हुआ था जब यूजर्स से कंपनियों ने IUC यानी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज लेना शुरू कर दिया था । Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea ने इस फैसले के तहत अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया था।

अब कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा IUC चार्ज

अब कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा IUC चार्ज

इनमें से कुछ प्लान्स ऐसे थे जिनमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। वहीं, कुछ प्लान्स ऐसे
हैं जो IUC मिनट्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनके जरिए आप किसी एक नेटवर्क से किसी भी नेटवर्क पर
कॉलिंग कर पाएंगे। ये मिनट्स खत्म होने के बाद यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट की दर से IUC चार्ज देना होगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक तरीका ऐसा भी है जिसके जरिए आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे और
आपको 6 पैसा प्रति मिनट भी नहीं देना होगा? इस सर्विस का नाम Wi-fi Calling है। इसे Reliance
Jio और Airtel दोनों ने ही अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है।
जानें क्या है Wi-fi Calling सर्विस: इस सर्विस को देशभर में पेश कर दिया गया है। इसके तहत यूजर्स वाई-
फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉलिंग कर सकते हैं। इससे आपको IUC चार्ज नहीं देना होगा। आपको बता दें कि
वाई-फाई कॉलिंग एक फ्री सर्विस है। यह स्रर्विस 150 से ज्यादा स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करती है।
अगर वाई-फाई नहीं है तो क्या करें: कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन नहीं होता है। ऐसे में थर्ड पार्टी
ऐप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं। उदाहरण के तौर पर: कॉलिंग के लिए आप WhatsApp, Telegram
और Google Duo का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका इस्तेमाल आप सेल्यूलर डाटा के जरिए कर पाएंगे। इनसे
ऐप वीडियो और वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे। इन ऐप्स का इस्तेमाल कर आपको IUC चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप
iPhone यूजर हैं तो आप FaceTime कर सकते हैं।
इस तरह के प्लान्स का करें चुनाव: अगर आप IUC चार्ज नहीं देना चाहते हैं तो आप कुछ इस तरह के प्रीपेड प्लान्स का
चुनाव करें जिनमें ट्रूली फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविध दी गई है। इस तरह के प्लान्स में डाटा के साथ दूसरे नेटवर्क्स
के लिए बिना किसी लिमिटेड के कॉलिंग उपलब्ध कराई जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो