scriptट्रेन के लेट होते ही मोबाइल पर तुरंत आएगा मैसेज | Now you will get SMS on delayed arrival of train | Patrika News
जयपुर

ट्रेन के लेट होते ही मोबाइल पर तुरंत आएगा मैसेज

राहत की खबर
 

जयपुरFeb 24, 2020 / 07:00 pm

manoj sharma

meerut

train

जयपुर. अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए आपको घंटे तक इंतजार करने के जरूरत नहीं है। रेलवे आपको मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताएगा कि ट्रेन कितनी देर में आपके स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन की यह सौगात हाल ही में शुरू हुई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अमूमन लोग ट्रेन में बैठने के लिए आधा या एक घंटे पूर्व पहुंच जाते है, लेकिन बाद में पता चलता है कि ट्रेन देरी से आएगी। इस स्थिति में उन्हें मजबूरन इंतजार करना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। रिवर्जेशन करवा कर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन के लेट होते ही तुंरत मैसेज के माध्यम से भेजी जा रही है। जिसमें बताया जाता है कि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन कितने बजे पहुंचेगी। इसके अलावा अन्य यात्री मोबाइल के एसएमएस बॉक्स पर ट्रेन स्पॉट और ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर भी एसएमएस भेज सकते है। जिससे ट्रेन की लॉकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

Home / Jaipur / ट्रेन के लेट होते ही मोबाइल पर तुरंत आएगा मैसेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो