scriptएनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस | NSUI celebrated Hindi day | Patrika News
जयपुर

एनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस

राजस्थान विवि में संगोष्ठी का आयोजन

जयपुरSep 15, 2020 / 07:03 am

Rakhi Hajela

एनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस

एनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस

एनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस
राजस्थान विवि में संगोष्ठी का आयोजन
एनएसयूआई राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य जगदीश गिरी, विशाल विक्रम तथा महाराजा महाविद्यालय के सहायक आचार्य संतोष कुमार चारण आदि ने हिंदी दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने बताया कि जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में हिंदी दिवस पर अनेक कार्यक्रम यथा निबंध प्रतियोगिताए वाद.विवाद प्रतियोगिताए छात्र संवाद तथा व्याख्यान आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ताकि विद्यार्थी हिंदी दिवस के महत्व को समझ सकें। इस दौरान अमरदीप परिहार, आमिर खान शेखावाटी, रोहिताश मीणा, प्रदीप यादव, संजय चौधरी मुदित गुजराती, शिवराज पचेरवाल आदि मौजूद रहे।
परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाने की मांग
एनएसयूआई ने दिया राजस्थान विवि कुलपति को ज्ञापन
18 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं परीक्षाएं
राजस्थान विश्वविद्यालय एनएसयूआई की ओर से सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन को ज्ञापन दिया और छात्रों के लिए परीक्षा के दौरान छात्रावास शुरू किए जाने की मांग की । एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि 18 सितंबर से विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा देने के लिए बाहर से बड़ संख्या में विद्यार्थी राजधानी आएंगे। कोविड के कारण उन्हें किराए पर कमरा मिलने में काफी परेशानी आ रही है। साथ ही जो दे रहे हैं वह काफी अधिक किराया मांग रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए इतनी राशि वहन करना संभव नहीं है। यदि परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को छात्रावास में रहने की सुविधा प्रदान करता है तो उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी और यदि विवि ऐसा नहीं करता तो इन छात्रों को रुकवाने की व्यवस्था करे या ऑनलाइन और ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा आयोजित करवाई जाएं। भाटी का कहना था कि जयनारायण व्यास विवि ने छात्रों के लिए अपने छात्रावास खोल दिए हैं। जब वहां यह व्यवस्था हो सकती है तो यहां क्यों नहीं।
690dbae6-bc75-4b05-b812-269a486cb33d.jpg
एनएसयूआई ने दिया राजस्थान विवि कुलपति को ज्ञापन IMAGE CREDIT:

Home / Jaipur / एनएसयूआई ने मनाया हिंदी दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो