scriptप्रदेश में मृत परिंदों की संख्या हुई 4390 | Number of dead bodies in the state was 4390 | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में मृत परिंदों की संख्या हुई 4390

आज प्रदेश में मृत मिले 443 पक्षीजयपुर में आज मृत मिले 122 परिंदे396 कौए, 16 मोर, 34 कबूतर और 97 अन्य पक्षियों के मरने की रिपोर्ट16 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि26 जिलों से 251 सैम्पल भेजे गए भोपालअब तक 62 सैम्पल आए पॉजिटिव

जयपुरJan 13, 2021 / 11:42 pm

Rakhi Hajela

राजधानी जयपुर (Capital of rajasthan Jaipur) सहित प्रदेश (State) के विभिन्न भागों में परिंदों (Birds) के मरने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को प्रदेश में 443 मृत पक्षी रिपोर्ट किए गए। इनमें राजधानी जयपुर में मृत मिले 122 पक्षी भी शामिल हैं। प्रदेश के विभिन्न भागों में 396 कौए, 14 मोर, 34 कबूतर और 97 अन्य पक्षी मरे हुए पाए गए। विभाग की ओर से 26 जिलों से 251 सैम्पल भोपाल भेजे गए थे, उनमें से अब तक 62 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
16 जिलों में बर्ड फ्लू
प्रदेश के 16 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें जयपुर, दौसा, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़,जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। वहीं जालौर,जोधपुर, चूरू, भरतपुर, भीलवाड़ा से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विभाग को अभी सीकर, नागौर, चूरू, जोधपुर, जालौर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट मिलना बाकी है।
कहां कितने मिले मृत पक्षी
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुर में 122, अलवर में 5, झुंझुनू में 72, भीलवाड़ा में 10, कुचामन सिटी में 4, नागौर में 4, टोंक में 9, भरतपुर में 9, धौलपुर में 1, करौली में 6, सवाई माधोपुर में 8, बीकानेर में 9, जोधपुर में 12, बाड़मेर में 11, जालौर में 1, पाली में 12, सिरोही में 1, कोटा में 47, बारां में 38, बूंदी में 34 और बांसवाड़ा में 2 पक्षी की मौत रिपोर्ट की गई है।

Home / Jaipur / प्रदेश में मृत परिंदों की संख्या हुई 4390

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो