scriptवनस्पति और खाने के तेलों में तेजी जारी | oil prices high | Patrika News
जयपुर

वनस्पति और खाने के तेलों में तेजी जारी

सोयाबीन चार साल के उच्चतम स्तर पर

जयपुरDec 15, 2019 / 06:30 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

वनस्पति और खाने के तेलों में तेजी जारी

जयपुर. खाने के तेलों में इन दिनों निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। सोयाबीन सीड तेज होने से सोयाबीन रिफाइंड में और मजबूती दर्ज की गई है। उत्पादन घटने से सोयाबीन की कीमतें हाजिर एवं वायदा बाजार में करीब चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। हाजिर में सोयाबीन के भाव लगभग 4300 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं।
गोयल प्रोटीन्स के डायरेक्टर पंकज गोयल ने बताया कि चालू फसल सीजन में सोयाबीन उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश एवं बाढ़ के कारण सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है। पिछले तीन महीने से सोयाबीन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच फसलों पर बारिश एवं ओलों की मार से काफी नुकसान होने की खबरें मिल रही हैं। सबसे ज्यादा सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका है। यही कारण है सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन आज भी 4650 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। उधर ब्रांडेड देशी घी में करीब 50 रुपए प्रति टिन निकल गए हैं, जबकि वनस्पति में तेजी का रुख बना हुआ है। ब्रांडेड वनस्पति घी के भाव 1090 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड पर तेज बोले गए। कांडला पोर्ट पर सीपीओ 7170 रुपए प्रति क्विंटल पर महंगा हो गया है। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि सर्दी के मौसम में देशी घी की डिमांड अधिक होने से कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं।

Home / Jaipur / वनस्पति और खाने के तेलों में तेजी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो