scriptविपक्षी दलों की बैठक: शिवसेना, टीएमसी और आप ने बनाई दूरी | Opposition parties meet: Shiv Sena, TMC and AAP make distance | Patrika News
जयपुर

विपक्षी दलों की बैठक: शिवसेना, टीएमसी और आप ने बनाई दूरी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सोमवार को सीएए और एनसीआर समेत अनेक मूुद्दों को लेकर बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में 20 विपक्षी दल शामिल हुए, लेकिन शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसे कुछ दलों ने दूरी बनाए रखी। शिवसेना और आप ने कहा कि उन्हें इस बैठक का निमंत्रण ही नहीं मिला।

जयपुरJan 13, 2020 / 06:12 pm

Prakash Kumawat

Opposition parties meet: Shiv Sena, TMC and AAP make distance

विपक्षी दलों की बैठक: शिवसेना, टीएमसी और आप ने बनाई दूरी

जयपुर
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सोमवार को सीएए और एनसीआर समेत अनेक मूुद्दों को लेकर बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में 20 विपक्षी दल शामिल हुए, लेकिन शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसे कुछ दलों ने दूरी बनाए रखी। शिवसेना और आप ने कहा कि उन्हें इस बैठक का निमंत्रण ही नहीं मिला।
सोनिया गांधी की अगुवाई में दिल्ली में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना और दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी को बैठक के लिए न्योता नहीं दिया गया था। इस बैठक में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी भी शामिल नहीं हुई। राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहे। झारखंड में सरकार गठन के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आए हैं.
सूत्रों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, टीएमसी और समाजवादी पार्टी को इस बैठक का न्यौता भेजा गया था,इसके बावजूद वह शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब दो हफ्ते बाद किसी बैठक में आए हैं। इससे पहले वो झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार गठन के दौरान दिखाई दिए थे। राहुल गांधी ने बीते दिनों हुई कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में भी हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, इस दौरान वह ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे।
आज बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहनसिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटोनी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल एनसीपी के शरद पंवार और प्रफुल पटेल, सीपीआई के सीताराम येचुरी, जेएमएम के हेमंत सोरेन, आरजेडी के मनोज झा, सीपीआई के डी राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, आईयूएमएल के पीके किनहालीकुट्टी, आरएसपी के शत्रुजीतसिंह, केसीएम के थोमस, एआईयूडीएफ के सिराजुद्दीन अजमल, एनसी के जस्टिस हसनैन मसूदी, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज, जेडीए के कुपेन्द्र रेड्डी, आरएलडी के अजित सिंह, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के जीतनराम मांझी, आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा, स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक के जी देवराजन और वीसीके के थिरूवल्लवन बैठक में शामिल हुए।

Home / Jaipur / विपक्षी दलों की बैठक: शिवसेना, टीएमसी और आप ने बनाई दूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो