scriptमौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में लगी कतार | Outbreak of seasonal diseases, queues in hospitals | Patrika News
जयपुर

मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में लगी कतार

प्रदेश में इन दिनों जाते मानसून के साथ मौसमी बिमारियों (Seasonal diseases)का प्रकोप बढ़ गया है.प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के साथ अन्य अस्पतालों में डेंगू(Dengue),मलेरिया (Malaria) और स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जयपुरSep 22, 2019 / 12:57 pm

Kartik Sharma

sms

sms

इधर डेंगू के साथ अन्य बीमारियों के भी मरीज सामने आरहे हैं.आपको बता दे एसएमएस अस्पताल में जहां जुलाई में 49 मरीज स्क्रब टाइफस के आए, वहीं इस महीने के 20 दिन में यहां स्क्र ब टाइफस के 115 मरीज सामने आ चुके हैं. इस माह एसएमएस में चिकिनगुनिया के 32 मरीज पहुंचे। वहीं जुलाई और अगस्त में केवल 14 मरीज ही पहुंचे.
क्या हैं डेंगू के लक्षण
-डेंगू का सबरे प्रमुख लक्षण होता है तेज बुखार आना
-जोड़ों,मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होना
-शरीर पर छोटे लाल चकत्ते ये रैशेस हो जाना
-थकावट महसूस करना

बचाव के उपाय
-घर-घर के आसपास पानी को जमने नहीं देना चाहिए
-मच्छरों से बचे,घर में मच्छरदानी लगाना,पूरी बांह के कपड़े पहने
-अपने आसपास साफ-सफाई रखें
-यदि किसी को डेंगू हो गया हो तो वो सावधानी रखे ताकि आपके शरीर का वायरस अन्य किसी व्यक्ति तक ना पहुंचे
-बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

Home / Jaipur / मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में लगी कतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो