scriptपदनाम परिवर्तन नहीं होने से नर्सेज में आक्रोश | Outrage in nurses due to no change in designation | Patrika News
जयपुर

पदनाम परिवर्तन नहीं होने से नर्सेज में आक्रोश

पदनाम परिवर्तन नहीं होने से नर्सेज में आक्रोश

जयपुरFeb 19, 2021 / 08:16 pm

Tasneem Khan

Outrage in nurses due to no change in designation

Outrage in nurses due to no change in designation

Jaipur राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि नर्सेज की बहुत लंबे समय से केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन की मांग चली आ रही ह।ै कोरोना वैश्विक महामारी में नर्सेज द्वारा किए गए कार्यों की राज्य के मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा भरपूर सराहना की और आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी पदनाम परिवर्तन नहीं किए जाने से नर्सेज में आक्रोश है। साथ ही कोविड वैश्विक महामारी में राज्य सरकार द्वारा नर्सेज को एकमुश्त 2500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में घोषणा की गई थी। आईसीयू में कार्यरत नर्सेज को 200 रुपए प्रतिदिन, कोविड वार्ड में कार्यरत नर्सेज को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई थी। यह राशि मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत नर्सेज को अभी नहीं मिली है। इस पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलवाने एवं नर्सेज का पदनाम शीघ्र परिवर्तन करने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो