scriptलॉकडाउन में कालाबाजारी: लाखों रुपये के गुटखा-जर्दा व तम्बाकू की खेप पकड़ी, तीन गिरफ्तार | Pan Masala And Tobacco Recovered In Jaipur During Lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में कालाबाजारी: लाखों रुपये के गुटखा-जर्दा व तम्बाकू की खेप पकड़ी, तीन गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Apr 30, 2020 09:30:21 pm

Submitted by:

abdul bari

लाॅकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के दौरान गुटखा, जर्दा व तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस ( Jaipur Rural Police ) का महाभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत जिले के फागी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जर्दा व गुटखा, सिगरेट पैकेट जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर।

लाॅकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के दौरान गुटखा, जर्दा व तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस ( Jaipur Rural Police ) का महाभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत जिले के फागी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जर्दा व गुटखा के करीब 48 हजार पाउच, सिगरेट पैकेट तीन हजार 50 और लगभग 2 हजार 70 बीड़ी के बंडल जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में लाॅकडाउन घोषित करने से लाॅकडाउन के दौरान अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने महाभियान चला रखा है।
इस दौरान पुलिस ने फागी थाना इलाके से लाॅकडाउन का उल्लघंन कर गुटखा, तम्बाकू जर्दा व बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। जिस पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए हेमराज मीणा स्पेशल टीम प्रभारी व शिवराज सिंह हैड कांस्टेबल को निर्देशित किया जाकर टीम का गठन किया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आई सूचना एकत्र कर कस्बा फागी में तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गुटखा, तम्बाकू, जर्दा व बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचते सुरेन्द्र जैन, रामअवतार शर्मा और मुकेश कुमार जैन निवासी फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने जर्दा व गुटखा 48 हजार पाउच, सिगरेट पैकेट 3050, बीड़ी बंडल 2070 जब्त जिनकी बाजार कीमत करीबन 15 लाख रूपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो