जयपुर

Aaj Ka Panchang एस्ट्रोलाजी, फाइनेंस, स्पोर्ट, साइंस, आर्टिस्ट, म्यूजिक—डांस से जुड़े कार्य सफल होने के योग

आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार है। आज व्याघात योग है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज धनिष्ठा नक्षत्र है। राहु काल में शुभ कार्य न करें। आज उगते सूर्य को जल दें। जरूरतमंदों को दान दें।

जयपुरNov 22, 2020 / 07:17 am

deepak deewan

Panchang 22 November 2020 Rahukaal Shubhmuhurat

जयपुर. आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार है। आज व्याघात योग है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज धनिष्ठा नक्षत्र है। राहु काल में शुभ कार्य न करें। आज उगते सूर्य को जल दें। जरूरतमंदों को दान दें।
आज इतिहासकार, संगीतज्ञ, नर्तक, मंच कलाकार, खिलाड़ी, वित्त, भौतिकी विशेषज्ञ, कंप्यूटर, सैनिक, कवि, ज्योतिषी, आध्यात्मिक गुरु, शल्य चिकित्सक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रशासनिक अधिकारी आदि से जुड़े कार्य सफल हो सकते हैं।

आज का पंचांग 22 नवंबर
कार्तिक शुक्ल अष्टमी रविवार विक्रम संवत 2077।
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 01 शक संवत 1942
सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 8, रबि उल्सानी 06, हिजरी 1442।
सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतः।
अष्टमी तिथि रात्रि 10 बजकर 52 मिनट तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ धनिष्ठा
नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 09 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र का आरंभ।
व्याधात योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 51 मिनट तक उपरांत हर्षण योग का आरंभ
विष्टि करण पूर्वाह्न 10 बजकर 21 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ।
चंद्रमा रात दिन कुंभ राशि पर संचार करेगा।
दिशाशूल — पश्चिम दिशा

आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 14 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तक।
अमृत काल अगली सुबह 05 बजकर 18 मिनट से 07 बजकर 02 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा।
दोपहर 03 बजकर 30 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। राहुकाल शाम 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक।
पंचक काल पूरे दिन रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.