scriptराजस्थान: चुनाव के मद्देनज़र अब यहां-यहां हुई आचार संहिता हुई लागू, EVM से होंगें मतदान | Panchayat Samit Elections in Bhilwara, election programme announced | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: चुनाव के मद्देनज़र अब यहां-यहां हुई आचार संहिता हुई लागू, EVM से होंगें मतदान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 06, 2019 / 09:56 am

Nakul Devarshi

Panchayat Samit Elections in Bhilwara, election programme announced
भीलवाड़ा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने भीलवाड़ा जिले की माण्डलगढ़ पंचायत समिति की होडा, गेणोली एवं बल्दरखां ग्राम पंचायतो के आम चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार चुनाव के लिए मतदान गुरूवार 14 फरवरी 2019 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। 7 फरवरी को लोक नोटिस जारी किया जाएगा एवं 10 फरवरी को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति होगी एवं सुबह 11ः30 बजे संवीक्षा तथा अभ्यार्थिता वापसी दोपहर 3 बजे तक होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अशोक जैन ने बताया कि तीनो ग्राम पंचायतो के निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेंगे। मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उसे जारी मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
जैन ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के आम चुनाव कराने के लिए 1 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन तीनों ग्राम पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2019 में पूर्ण हो रहा है। उप सरपंच का चुनाव 15 फरवरी को करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो