scriptदौसा में फिर आया पैंथर | Panther again in Dausa | Patrika News
जयपुर

दौसा में फिर आया पैंथर

चार दिन में पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने की यह दूसरी घटना

जयपुरDec 21, 2019 / 10:14 am

HIMANSHU SHARMA

panther attack

उदयपुर में पैंथर से लोगेां में दशहत File Picture



जयपुर
दौसा में एक बार फिर पैंथर के आने से दहशत फैल गई है। लेकिन इस बार यह पैंथर वन विभाग की टीम के हाथ नहीं आया हैं। इस बार पैंथर बांदीकुई के अरनिया रेलवे स्टेशन के समीप एक खेत में देखा गया हैं। जहां पर खेत में सिंचाई कर रही महिला को यह पैंथर दिखाई दिया। पैंथर के आने की खबर सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं। हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। जिसे पैंथर के पगमार्ग तो दिखाई दिए लेकिन पैंथर उसे नजर नहीं आ रहा है। वन विभाग की टीम अंदेशा लगा रही है कि वह आसपास ही कही खेतों मे छिपा हो सकता है। ऐसे में टीम ने पगमार्ग के आधार पर पैंथर की तलाश शुरू कर दी है। दौसा में पैंथर के आने की यह चार दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले 16 दिसम्बर को दौसा के गुढलिया गांव में पैंथर के आने से दहशत फैल गई थी। यह पैंथर भी सुबह सुबह खेत पर जा रहे लोगों को दिखाई दिया था। गुढलिया में आए पैंथर ने स्थानीय लोगों पर हमला करने का प्रयास भी किया था। जिसके बाद यह एक पेड़ पर जाकर बैठ गया। यहां पहुंची वन विभाग की टीम ने इसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया था और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया था। लेकिन अब फिर से अरनिया रेलवे स्टेशन के समीप पैंथर आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों को कहना है पैंथर खेत में काम कर रही महिला को दिखाई दिया लेकिन उसके बाद वह अगले खेत में भाग निकला। वहीं ग्रामीण अभी खेतों में रातभर काम करते है ऐसे में पैंथर के आने से उन्हें खतरा महसूस होने लगा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर पैंथर के पगमार्ग तो मिले है लेकिन पैंथर नजर नहीं आया हैं। पगमार्ग के आधार पर सर्च आॅपरेशन चलाया हुआ हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो